गुमशुदगी के बाद जख्मी हाल में घर लौटे युवक की मौत
झाझा में 37 वर्षीय युवक बिनोद टुड्डू की तीन दिन की गुमशुदगी के बाद गंभीर अवस्था में घर लौटने के बाद शुक्रवार को मौत हो गई। उसकी पत्नी ने अपने देवर और अन्य रिश्तेदारों पर आरोप लगाया था। पुलिस जांच कर...
झाझा । निज संवाददाता कथित तौर पर तीन दिनों की गुमशुदगी के बाद गंभीर रूप से जख्मी हाल में अपने घर लौटे युवक बिनोद टुड्डू (37) की अंतत: शुक्रवार को घर पर ही मौत हो जाने की खबर है। मृतक युवक झाझा थाना के भदवरिया गांव का रहने वाला था। ध्यान रहे कि इस मामले में उक्त युवक की पत्नी ने संदेह के आधार पर अपने देवर, गोतनी, ननद व उसके पति को आरोपित करते हुए बीते 19 तारीख को थाना में एक मामला दर्ज कराते हुए कहा था कि उसका पति बीते 15 तारीख की सुबह शौच करने जाने के बाद से घर नहीं लौटा है। हालांकि कुछ हलकों से यह बात भी सामने आती मिली थी कि वह पीने का आदी था और संभवत: नशे की हालत में शौच के वक्त पहाड़ी से गिर पड़ने से शायद जख्मी हुआ होगा। पुलिस सूत्रों का भी फौरी तौर पर यही कहना था। वैसे हकीकत क्या है यह तो पुलिस के अनुसंधान से ही स्पष्ट होगा। बहरहाल थानाध्यक्ष संजय कुमार ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।