Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईMother Durga s court punished in Dhamna Garh

धमना गढ़ में सजा मां दुर्गा का दरबार

झाझा के धमना स्टेट यानी राजघराने में भी सजा है मां का दरबार। दर्शनों को कई गांवों से आते हैं श्रद्धालु। बुजुर्ग ग्रामीण बताते हैं कि मां के आगमन व उनकी प्रतिमा-अधिष्ठापन का इतिहास राजपरिवारों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 2 Oct 2019 11:26 PM
share Share

झाझा के धमना स्टेट यानी राजघराने में भी सजा है मां का दरबार। दर्शनों को कई गांवों से आते हैं श्रद्धालु। बुजुर्ग ग्रामीण बताते हैं कि मां के आगमन व उनकी प्रतिमा-अधिष्ठापन का इतिहास राजपरिवारों के इतिहास जैसा ही काफी पुराना है।

धमना के राजघराने में मां की उपासना की प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा भले ही सौ से अधिक सालों पुरानी हो तथा हुकूमत की राजतंत्रीय व्यवस्था या राजशाही ठाट-बाट भले ही गुजरी सदी की बातें बन कर रह गई हों। पर.....कालचक्र के इस परिवर्त्तन के बावजूद हर शारदीय नवरात्र के दौरान राजघराने में विराजने वाली माता के नवरात्र के उत्सव का अंदाज आज भी राजशाही जैसा ही बताया जाता है। शिव और शक्ति के अनन्य उपासक माने जाने वाले उक्त राजघराने की मौजूदा पीढ़ी मानती है की गुजरी सदी में उनके हाल-हालातों में कई तरह के उतार-चढ़ाव आए,माली नजरिए से कभी-कभी तो अवर्णनीय सूरतों से भी सामना हुआ। इन सब प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद किसी भी पीढ़ी के सदस्यों ने कभी मां के नवरात्रोत्सव के वैभव में कहीं कोई कमी नहीं आने दी।

पप्पू दा बताते हैं कि महादेव सिमरिया के रामेश्वर शर्मा जहां उनके पुरोहित के वंशज हैं।

मां के पूजन का कार्य बीते तीस सालों से पं. विश्वनाथ आचार्य निभाते आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें