युवक को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर जसीडीह से सकुशल बरामद किया
खैरा थाना क्षेत्र के दाबिल से लापता युवक सौरभ कुमार को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर जसीडीह से बरामद कर लिया। सौरभ शादी का निमंत्रण देने जा रहा था, लेकिन 20 नवंबर की रात लापता हो गया। परिवार की चिंताओं के...
खैरा । निज संवाददाता थाना क्षेत्र के दाबिल से लापता युवक सौरभ कुमार को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर जसीडीह से सकुशल बरामद कर लिया। सौरभ 26 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाला था। वह अपनी शादी का निमंत्रण कार्ड देने के लिए बहन के घर जा रहा था, लेकिन 20 नवंबर की रात अचानक लापता हो गया। अगले दिन उसकी मोटरसाइकिल दाबिल गांव के पास झाड़ियों में पड़ी मिली। घटना से परिजन चिंतित हो गए और सौरभ के पिता मोहन कुमार ने खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू की और 24 घंटे के भीतर सौरभ को जसीडीह से बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में सौरभ ने खुलासा किया कि वह पारिवारिक विवाद से परेशान होकर घर से भाग गया था। उसने दाबिल से भागने के बाद एक दिन स्टेशन पर बिताया और फिर जसीडीह में एक लॉज में ठहरा। गलती का एहसास होने पर उसने अपनी बहन को फोन कर अपनी स्थिति की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। पुलिस ने रविवार को सौरभ को न्यायालय में पेश किया, जहां उसका बयान दर्ज किया गया। छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार और खैरा थाना पुलिस की टीम शामिल थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।