जिले में जल्द होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य: मंत्री
जिले में जल्द होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य: मंत्री जिले में जल्द होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य: मंत्रीजिले में जल्द होगा मेडिकल कॉलेज का नि
जिले में जल्द होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य: मंत्री जिले में जल्द होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य: मंत्री
मंत्री ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
फोटो - 08 और 09
परिचय - सदर अस्पताल का निरीक्षण करते केंद्रीय राज्य मंत्री, डीएम व अन्य
जमुई, निज संवाददाता
केंद्रीय व राज्य सहकारिता मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर द्वारा बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पुरुष ओपीडी, महिला ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष, सामान्य वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, एसएनसीयू, डायलिसिस सेंटर, दवा काउंटर, एक्स-रे सहित पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश प्रभारी सिविल सर्जन डा. सैयद नौशाद अहमद को दिये। निरीक्षण के उपरांत मीडिया कर्मियों से रू-ब-रू होते हुए केंद्रीय व राज्य सहकारिता मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया कि सदर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि पहले के अपेक्षा सदर अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार हुआ है और जो कुछ भी कमी रह गई है उसे भी जल्द दूर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जब से राज्य में एनडीए की सरकार आई है तब से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है ताकि आम लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाया जा सके। मंत्री श्री गुर्जर ने बताया कि जल्द ही जिले में मेडिकल कॉलेज का भी कार्य पूरा हो जायेगा। जिससे जिले वासियों को बेहतर इलाज के लिए अन्य किसी और जगह पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा, विधायक श्रेयशी सिंह, डीडीसी, एसीएमओ डा. अरविंद कुमार, डीपीएम पवन कुमार, अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
जमुई पीएचसी का अधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्य सचिव के निर्देश बुधवार को जिले के विभिन्न अस्पताल का किया गया निरीक्षण
फोटो
जमुई, निज संवाददाता
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के निर्देश पर बुधवार को जिले के सभी अस्पताल का विभिन्न पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। इसी कड़ी में सदर अस्पताल में परिसर में मौजूद जमुई पीएचसी का भी निरीक्षण सामाजिक सुरक्षा कोषांण की सहायक निदेशक काजोल मोदी के द्वारा किया गया। श्रीमति मोदी ने सबसे पहले चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। साथ ही दवा की उपलब्धता की स्थिति से रू-ब-रू भी हुई। उन्होंने जमुई पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक प्रभारी डा. वीरेंद्र कुमार से प्रखंड में मौजूद उप स्वास्थ्य केंद्रों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उनका संचालन किस प्रकार हो रहा है और वहां पर चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी ससमय उपस्थित होकर मरीजों का इलाज कर रहे है कि नहीं की भी जानकारी प्राप्त की। वहीं डा. वीरेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि जमुई पीएचसी में मरीजों का इलाज नहीं किया जाता है। सदर अस्पताल और जमुई पीएचसी एक ही परिसर में होने के कारण जमुई पीएचसी में ओपीडी नहीं चलता है। उन्होंने बताया कि प्रखंड में मौजूद उप स्वास्थ्य केंद्रों पर ही ओपीडी का संचालन किया जाता है। साथ ही श्रीमति मोदी ने पीएचसी में मौजूद अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों का बारी-बारी से उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर श्रीमति मोदी ने बताया कि 21 नवंबर को जांच का सभी प्रतिवेदन स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव को भेजा जाएगा। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधक रमेश पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे।
आह्वान: 25 से 30 भी चाहिए सिर्फ नीतीश
विस चुनावों की तैयारी में जुटे जदयू कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनाव में भी नीतीश को ही लाने का संकल्प लिया
विधायक ने कहा, 2000 से ले अब तक जब भी जनता का आशीर्वाद मिला, विकास ही मूलमंत्र व विकास ही मिशन रहा
फ़ोटो - 11
परिचय - झाझा स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के हुजूम को संबोधित करते विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत
झाझा, निज संवाददाता
25 से 30.....फिर से सिर्फ नीतीश।अगली सरकार भी नीतीश कुमार की ही बनाने का उक्त संकल्प भरा आह्वान बुधवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने किया है। उक्त आह्वान के साथ ही पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव का मानों बिगुल फूंक दिया है। विस चुनाव की तैयारियों को धार देने को ले पार्टी के प्रदेश कार्यालय के निर्देश पर बुधवार को झाझा स्थित पार्टी कार्यालय में प्रखंड जदयू कार्यकारिणी की एक बैठक हुई। मौके पर उमड़े कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम को देखते हुए यह बैठक की बजाय कार्यकर्ता सम्मेलन कहीं अधिक जान पड़ रहा था। प्रखंड अध्यक्ष राकेश दास की अध्यक्षता में परवान चढ़ी उक्त बैठक में झाझा के जदयू विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत के भी पहुंचने से कार्यकर्ताओं का जोश मानों दोगुना हो गया था। उत्साहित पार्टीजनों ने 25 से 30 भी सिर्फ नीतीश के नारे के साथ ही श्री रावत के भी पूर्व मंत्री नहीं अपितु अगली सरकार में पुन: मंत्री की आवाज बुलंद की। अपने संबोधन में श्री रावत ने अगहन के मौजूदा माह की महिमा बताते हुए कहा कि महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को अपने विराट स्वरूप का दर्शन कराते हुए अगहन यानि मार्गशीर्ष की महत्ता बताई थी और इसी माह में भोलेशंकर की मां पार्वती संग परिणय की आधारशिला रखी गई थी। कहा,ऐसे में इस श्रेष्ष्ठ माह में पहली बैठक से आगे का चुनावी फलाफल भी सुखद ही होगा। उन्होंने कहा कि साल 2000 से ले अब तक जब जनता-जनार्दन का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हुआ है तो संपूर्ण झाझा विस क्षेत्र का विकास ही उनका मूलमंत्र एवं विकास ही मिशन रहा है। कहा,नीतीश जी ने सरकार में आते ही तीन सी,यानि क्त्राइम,कंम्यूनलिस्म और करप्शन पर कोई समझौता नहीं करने तथा इरिगेशन,एजुकेशन व कम्युनिकेशन एवं एम्प्लॉयमेंट के अलावा स्वास्थ्य व सड़क समेत बुनियादी संसाधनों को सुदूर गांव तक पहुंचाने के प्रति उनका जोर रहा। कहा,उन्हीं की नसीहत व मार्गदर्शन की बदौलत उन्होंने भी झाझा विस क्षेत्र में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं रहने रहने दिया जहां विकास नहीं पहुंचा हो। कहा,दशकों तक अनदेखी व उपेक्षा के शिकार रहे झाझा के सर्किल सं.1 से लेकर अन्य तमाम उपेक्षित इलाकों तक में आज सड़क,शिक्षा,स्वास्थ्य व बिजली के संसाधन पहुंचा दिए गए हैं। कभी स्कूल विहीन नजर आने वाली पंचायतों में,आज एकाध को छोड़,झाझा,लक्ष्मीपुर व गिद्धौर तीनों प्रखंडों की हर पंचायत तक प्लस टू स्तर तक की स्कूलों की सुविधा सुलभ करा दी गई है। जबकि लगभग हर ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य उपकेंद्र के अलावा नरगंजो व सिकरडीह (बोड़वा) में एपीएचसी तथा उसी इलाके में 50 करोड़ की लागत से लड़कियों के शिक्षण सह आवासन को भवन बन रहा है। विधायक श्री रावत ने कहा कि नीतीश कुमार का समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक विकास की रोशनी पहुंचाने का लक्ष्य है। महिला सशक्तिकरण के सपनों को नीतीश कुमार ने ही साकार किया है। बालिका साईिकल योजना,सभी प्रकार की नौकरियों में 35 फीसद एवं पंचायत, निकाय में 50 फीसद आरक्षण, इंटर पास लड़कियों को 25000 और स्नातक पास लड़कियों को आगे की पढ़ाई के लिए 50000 हजार रुपए एकमुश्त देना इसके उदाहरण हैं। श्री रावत नेबताया कि एनडीए सरकार ने युवाओं को 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वायदा किया है, इस कड़ी में विधानसभा चुनाव में पहले 12 लाख नौकरी देने का प्रस्ताव है तथा 90 हजार प्रति परिवार 2-2 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। एनडीए के 225 सीट के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सरकार के जन कल्याणकारी को बूथ स्तर तक पहुंचाए जाने की जरूरत पर बल दिया। बैठक को झाझा विस के प्रभारी ललन कुशवाहा,प्रखंड प्रभारी दिनेश मंडल,जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो,पार्टी नेता शैलेंद्र रावत,गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह,जिला महासचिव जयनंदन सिंह,सुबोध केशरी,डॉ.राजेन्द्र प्रसाद,कारी अलाउद्दीन,बलवंत सिंह,छेदी पासवान,संजय यादव,दिलावर हुसैन,चंदन माथुरी,सभी पंचायत अध्यक्ष,लक्ष्मीपुर के पूर्व अध्यक्ष पवन रंजन,अशोक साव,राजेन्द्र गुप्ता आदि ने संबोधित किया। मौके पर जदयू के गौतम सिंह, लखन मंडल, सिंहेश्वर गोस्वामी, मनु हेम्ब्रम, बलराम मंडल, धीरेंद्र यादव, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंहा एवं मोहन पासवान, छोटू चंद्रवंशी, केदार पासवान सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक
फोटो - 12
परिचय - बैठक में शामिल भाजपा कार्यकर्ता
सिकंदरा, निज प्रतिनिधि
बुधवार को सिकंदरा विधानसभा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक बैठक लखीसराय रोड स्थित पथ निर्माण विभाग के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष परमानंद सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में प्रभारी के रूप में जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने सभी मंडल अध्यक्षों से सदस्यता पर वृत लिया एवं 25 नवंबर तक सक्रिय सदस्यता पूरी करने कि बात कही। प्राथमिक सदस्यता एवं सक्रिय सदस्यता की रसीद शुल्क सहित 30 नवंबर से पहले जिला कार्यालय में जमा करने कि बात कही गई। बैठक में जिला महामंत्री सोनेलाल पासवान, जिला संयोजक अनिल कुमार दीक्षित, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, खैरा मंडल अध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह, अशोक केशरी, पवन वर्मा एवं अलीगंज मंडल अध्यक्ष ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।