Hindi NewsBihar NewsJamui NewsMatric Exam Day Six 47 Absentees 3433 Students Attend English Exam

मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन 3480 में 47 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, 3433 ने अंग्रेजी विषय की दी परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन 3480 में 47 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, 3433 ने अंग्रेजी विषय की दी परीक्षा मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन 3480 में 47 परीक्षार

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 23 Feb 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन 3480 में 47 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, 3433 ने अंग्रेजी विषय की दी परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन 3480 में 47 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, 3433 ने अंग्रेजी विषय की दी परीक्षा मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन 3480 में 47 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, 3433 ने अंग्रेजी विषय की दी परीक्षा

फोटो - 03

परिचय - आदर्श परीक्षा केंद्र सिकंदरा में केंद्राधीक्षक के द्वारा एडमिट कार्ड देखते

सिकंदरा, निज प्रतिनिधि

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा को लेकर सिकंदरा प्रखंड में चार परीक्षा केंद्रों पर छठे दिन शनिवार को मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में शांतिपूर्वक तरीके से अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गयी। मैट्रिक परीक्षा को लेकर मध्य विद्यालय सिकंदरा, प्लस टू श्री कृष्ण विद्यालय सिकंदरा, प्लस टू धोबी सिंह सहोद्रा विद्यालय धधौर व उत्क्रमित उच्च विद्यालय महादेव सिमरिया समेत कुल चार परीक्षा केंद्रों पर छठे दिन 3433 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस संबंध में आदर्श परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय सिकंदरा की केंद्राधीक्षक अनिता कुमारी ने बताया की प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 353 परीक्षार्थियों में से 348 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं द्वितीय पाली में 351 में 346 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। 2 श्री कृष्ण विद्यालय सिकंदरा के केन्द्राधीक्षक विमल जी ने बताया कि प्रथम पाली में 509 में से 503 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं दूसरी पाली 503 में से 498 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 2 धोबी सिंह सहोद्रा उच्च विद्यालय धधौर परीक्षा केंद्र के केन्द्राधीक्षक नीलांबर झा ने बताया कि प्रथम पाली में 297 में 295 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं दूसरी पाली में 305 में से 301 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। उत्क्रमित उच्च विद्यालय महादेव सिमरिया परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक किसलय कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में 584 में से 573 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। दूसरी पाली में 578 में 569 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। मैट्रिक की परीक्षा में वैसे तो कुल 3480 परीक्षार्थी शामिल हैं। लेकिन छठे दिन दोनों पालियों में 47 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में कुल 3433 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 4 केंद्र बनाए गए हैं। शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

झाझा रेफरल अस्पताल के नए भवन का विधायक ने किया शिलान्यास

5 करोड़ 75 लाख की लागत से नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य का शिलान्यास

फोटो - 04

परिचय - झाझा रेफरल अस्पताल के नए भवन का शिलान्यास करते झाझा विधायक व अन्य

झाझा, नगर संवाददाता

झाझा रेफरल अस्पताल के नए भवन का विधायक दामोदर रावत ने शनिवार को शिलान्यास किया। 5 करोड़ 75 लाख की लागत से नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधायक ने किया। रेफरल अस्पताल परिसर में पुराने जर्जर भवन को तोड़ कर अस्पताल परिसर में शिलान्यास शनिवार को विधायक ने फीता काट कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लगातार कार्य हो रहा है। यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कई सुविधाओं से लैस होगा। इसके निर्माण की निर्धारित अवधि 8 माह है। 8-9 माह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधा नए भवन में बहाल हो सकेगी और लोगों को इसका लाभ मिलेगा। अस्पताल के नए भवन को जी प्लस वन की श्रेणी में रखे जाने पर उन्होंने कहा पहले जी प्लस टू बनने की स्वीकृति मिलती थी लेकिन फंड के कारण जी प्लस वन तत्काल में बनाया जा रहा है। भवन के निर्माण के बाद जरूरत के मुताबिक प्री पे स्ट्रक्चर के मुताबिक तीन तल्ला भवन बनाया जाएगा जिसमे अन्य कई सुविधा बढे़ंगी और इस भवन में भविष्य के मुताबिक अन्य सुविधाओं को जोड़वाने का सफल प्रयास रहेगा।

महाशिवरात्रि की तैयारियां तेज, सजने लगे शिवालय

फोटो - 05

परिचय - झाझा का यक्षराज स्थान में स्थित भगवान शिव का मंदिर

झाझा, निज प्रतिनिधि

महाशिवरात्रि हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। जिसे फाल्गुन माह में मनाया जाता है। यह पर्व भगवान शिव की आराधना के लिए महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। हर साल यह पर्व फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। चतुर्दशी तिथि भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक के साथ विधिवत पूजा-अर्चना करने से भगवान भोलेनाथ विशेष कृपा करते हैं। इस दिन महिलाएं जीवन में सुख-समृद्धि और परिवार की खुशहाली के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। जिसका पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद किया जाता है। मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ और देवी पार्वती की पूजा करने से साधक के कष्टों का निवारण होता है और उसके भाग्य में भी वृद्धि के योग बनते है। इस बार यह पर्व 26 फरवरी बुधवार को मनेगा। पूरे प्रखंड क्षेत्र में यह पावन पर्व श्रद्धा, भक्ति व आस्था के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। सभी शिवालय आकर्षक ढ़ंग से सजाये जाएंगे। इसकी तैयारी मंदिर समिति के सदस्यों ने शुरू कर दी है। मंदिरों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए जाएंगे। शहर के पिपराडीह महादेव मंदिर, शिव बाजार शिव मंदिर,बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर, यक्षराज स्थान स्थित शिव मंदिर के अलावे अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी। मंदिरों के आसपास पूजन सामग्री की दुकानें भी रहती है। आचार्य पं. बम शंकर पांडेय ने बताया कि महाशिवरात्रि भगवान भोलेनाथ के व्रत पूजन के लिए अत्यंत पुण्यदायक होता है। श्रद्धालु अपनी सामथ्र्य एवं सुविधा के अनुसार जलाभिषेक, रुद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय का जप, दर्शन पूजन के साथ-साथ रात्रि जागरण करते हुए पर्व मनाते हैं।

विकास योजनाओं के चयन हेतु आहूत बैठक में सदस्यों ने सौंपी आगामी वित्तीय वर्ष कोले योजनाएं

प्रखंड सभागार में हुई पंचायत समिति की विशेष बैठक

फोटो- 06

परिचय - झाझा स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में आहूत विशेष बैठक में शामिल सदस्य व अधिकारी

झाझा,निज संवाददाता

झाझा के प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की एक विशेष बैठक आयोजित हुई। प्रखंड प्रमुख बदमिया देवी की अध्यक्षता में परवान चढ़ी उक्त विशेष बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विकास योजनाओं का चयन किया गया। राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग के निर्देश के आलोक में आहूत उक्त बैठक का संचालन बीडीओ रविजी द्वारा किया गया। बैठक में प्रखंड भर की पंचायतों के पंचायत समिति सदस्यों (पंसस) ने अपने-अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को ले प्राथमिकता आधारित विकास योजनाओं का चयन करते हुए समिति की समर्पित किया। बताया जाता है कि पंसस द्वारा चयनित विकास योजनाएं 15वीं केंद्रीय वित्त एवं षष्ठम राज्य वित्त आयोग की निधि से सरजमीं पर उतारी जाएंगी। बैठक में प्रमुख एवं बीडीओ के अलावा उपप्रमुख, बीपीआरओ मो. जीशान आरिफ, प्रमुख के प्रतिनिधि चंद्रदेव यादव आदि के अलावा कुमार गौरव समेत लगभग सभी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।

गेहूं की उपज कम होने की संभावना बढ़ी

झाझा, निज प्रतिनिधि

पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज अलग ही दिख रहा है। इससे गेहूं के उत्पादन और गुणवत्ता को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। वहीं किसान दूसरी बार अपने फसलों को पटवन किए हैं, ताकि समय पर गेहूं की बाली लग सके। किसानों का कहना है कि मौसम का असर फसल की बढ़ोतरी के हर चरण में अलग-अलग होता है। अक्टूबर में बोई गई फसल और नवंबर में बोई गई फसल की तुलना करें तो सामान्य तौर पर अक्टूबर की बुवाई से बेहतर उत्पादन मिलता है। इनलोगों का यह भी कहना है कि तापमान में मामूली बढ़ोतरी से फसल पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ता। फसल के लिए भी ज्यादा चिंता का विषय नहीं है। अधिक प्रभाव तब पड़ता है, जब मार्च के मध्य या अंत में तापमान अचानक 35 डिग्री से ऊपर तक पहुंच जाए। ऐसा होने पर फसल समय से पहले पकने लगती है। इससे पैदावार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। वर्तमान मौसम को देखते हुए किसानों ने बताया कि रात का तापमान ठंडा है और दिन का तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। यह स्थिति गेहूं की बढ़त के लिए उपयुक्त है। यदि यह स्थिति अगले 25-30 दिनों तक बनी रहती है, तो इससे फसल की विकास और उत्पादन दोनों में सुधार होगा। वहीं बारिश नहीं होने से अशोक मंडल, शिव साह, राजेश सिंह, दिनेश यादव, मो मुख्तार सहित अन्य दर्जनों किसानों ने अपने खेतों में लगी गेहूं की फसल को दुबारा पटवन किए हैं। ताकि समय से गेहूं की फसल में बाली लग सके। किसानों ने बताया कि शुरुआत रबी फसल की पटवन नवंबर, दिसंबर में हुई थी। वहीं दूसरी पटवन मौसम के रुख से फसल को नुकसान होने की संभावना को देख जनवरी माह के आखिर में की गई है।

वारंटी को पकड़ने गए दरोगा और चौकीदार गिरकर हुए घायल

खदेड़ने के दौरान पैर में आई चोट

जमुई, निज संवाददाता

टाउन थाना क्षेत्र के संगथू गांव में शनिवार को वारंटियों को पकड़ने गए टाउन थाना के दरोगा अभिमन्यु कुमार और चौकीदार प्रदीप कुमार गिरकर घायल हो गए। दोनों के पैर में चोट आई है। दोनों का इलाज सदर अस्पताल अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि एक अपराधिक मामले के फरार वारंटी निरंजन विश्वकर्मा, सन्नी विश्वकर्मा और दिनेश विश्वकर्मा को पुलिस गिरफ्तार करने गई थी। इसी दौरान पुलिस को देख सभी वारंटी भागने लगा। खदेड़ने के दौरान दारोगा और चौकीदार गिर गए। जिससे दोनों के पैर में चोटें आई हैं। फिलहाल इलाज के बाद दोनों की हालत सामान्य बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें