Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईMassive Insect Infestation Threatens Rice Harvest in Aliganj

धान की फसल में कीड़ाखोरी होने से किसान परेशान

अलीगंज के प्रखण्ड क्षेत्र के कई गांवों में धान की फसल में कीड़ाखोरी का बड़ा संकट है। किसानों का कहना है कि मोटे और हाइब्रिड धान में अधिक प्रभाव पड़ा है, जिससे उपज प्रभावित हो रही है। कृषि पदाधिकारी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 10 Nov 2024 01:10 AM
share Share

अलीगंज । निज संवाददाता प्रखण्ड क्षेत्र के कई गांवों में तैयार धान की फसल में बड़े पैमाने पर कीड़ाखोड़ी हो रही है, जिससे किसान परेशान है। यह कीड़ाखोरी मोटे तथा हाइब्रिड नस्ल के धान में ज्यादा हो रही है, किसानों द्वारा बताया गया कि झूलते धान की बाली में काली हो जाती है,तथा अधपकी धान की फसल मर जाती है जिससे उपज प्रभावित हो रहा है,किसानों द्वारा इसे कोयली या मधु रोग कहते है, कुछ किसानों द्वारा बताया गया कि छिड़काव के बाद भी कोई खास असर नही पड़ता है, जबकि कुछ किसान द्वारा बताया गया कि धान की बाली अधपकी है लेकिन।पौधा हरा है ऐसे में क्या छिड़काव करें ,जबकि कुछ दिन में अब कटनी शुरू हो जाती। इस साल धान की अच्छी फसल होने की उम्मीद थी , मॉनसून भी समय-समय पर किसानों को साथ दिया खाद बीज भी किसानों को सही समय पर मिल गया, लेकिन तैयार फसल में अचानक कीड़ाखोरी होने सब मनसूबे पर पानी फिर गया। प्रखण्ड के डीहरी,बारा,सेवे, साँपो धनार,तेलार चौरासा,अबगिला आदि कई गांव में धान के फसल में कीड़ाखोरी हो रही है। प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा बताया गया कि किसान फसल को जल्द से जल्द कटनी कर ले,या जो फसल अभी तैयार नही हुआ है उसमें कृषि विशेषज्ञ से मिलकर जानकारी ले ले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें