प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से संपन्न हुआ मकर संक्रांति
प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से संपन्न हुआ मकर संक्रांति प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से संपन्न हुआ मकर संक्रांतिप्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से संपन्न हुआ मकर
प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से संपन्न हुआ मकर संक्रांति प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से संपन्न हुआ मकर संक्रांति
किउल नदी में स्नान कर पत्नेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना
घर की बुजुर्ग महिलाओं ने तिल चावल देकर मनाया पर्व
फोटो - 05
परिचय - पतनेश्वर पहाड़ पास लगा मेला
बरहट, निज संवाददाता
प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया। पर्व को लेकर माहौल खुशनुमा था। सुबह से ही घर की बुजुर्ग महिलाएं स्नान-ध्यान कर आसपास के मंदिरों में पूजा अर्चना की। पूजा के पश्चात वे तिल चावल व गुड देकर परंपरागत तरीके से मकर संक्रांति का पर्व मनाई। मान्यता के अनुसार घर की महिलाएं अपने से छोटे को तिल चावल देकर मोक्ष प्राप्ति के लिए अंतिम समय तक निर्वाह करने की बात कहती है, जिसे तिल चावल लेने वाले स्वीकार करते हैं। इसके बाद दही चूड़ा व तिलकुट खाकर परंपरागत तरीके से मकर संक्रांति पर्व मनाया गया।
किउल नदी में किया स्नान :
मकर संक्रांति पर्व को लेकर पत्नेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। स्थानीय लोग किउल नदी में स्नान कर बाबा भोलेनाथ एवं माता पार्वती पर जलाभिषेक कर परिवार की खुशहाली का मन्नत मांगा। पर्व को लेकर नदी किनारे मेला भी लगा। सदियों से चली आ रही इस मेले में दंगल का भी आयोजन हुआ। इस दंगल में जमुई के अलावा लखीसराय जिला के पहलवानों ने भाग लिया। आयोजन समिति द्वारा विजेता को पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई किया गया। भीड़ को देखते हुए मलयपुर थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद बताई गई। मंदिर के पुजारी राजीव पांडेय बताते हैं की तिल संक्रांति के बाद खरमास की समाप्ति हो जाती है। मकर संक्रांति के बाद शुभ व मांगलिक कार्य शुरू हो जाता है।
मकर संक्रांति पर विभिन्न नदियों, जलाशयों में लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
धोवघट नदी के पास हुआ मेले का आयोजन
फोटो - 02 और 03
परिचय - मेला लुत्फ उठाते लोग
चकाई, निज प्रतिनिधि
मकर संक्रांति को लेकर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदियों, जलाशयों, तलाबों में लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। कड़ाके की ठंड एवं कुहरे के बाद भी बुधवार की सुबह से ही प्रखंड के अजय नदी के विभिन्न घाटों, धोबघट नदी, अजय, आगरा, घुठिया जलाशयों के साथ ही विभिन्न तलाबों में लोगो की भीड़ देखी गयी। चकाई-जमुई मुख्य मार्ग स्थित धोबघट नदी पर मेले का नजारा दिखा। लोगों ने धोबघट नदी में स्न्नान करने बाद वहां स्थित शिवालय में पूजा अर्चना की। इसके बाद चुड़ा दही, तिलकुट का लुत्फ उठाया। वहीं धोवघट नदी के पास मेले का भी आयोजन हुआ। जिसमें चाट पकौड़े, बच्चो के खिलौने, श्रृंगार प्रसाधन के साथ ही कई तरह के दुकानें लगाई गयी थी। मेले में लोगो ने तरह तरह के व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया। साथ ही अन्य सामानों की खरीददारी भी की। वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने पिकनिक का भी आनंद उठाया। बच्चों ने पतंगबाजी का लुत्फ उठाया।
अनुश्रवण समिति की बैठक 22 को
जमुई, निज प्रतिनिधि
जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति की बैठक 22 जनवरी को आयोजित की है। डीएम सह बैठक समिति की सचिव अभिलाषा शर्मा ने इस लेकर आदेश जारी किया है। डीएम ने कहा है कि बैठक की अध्यक्षता सांसद अरुण भारती करेंगे। बैठक से संबंधित जानकारी झाझा विधायक दामोदर रावत, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह, सिकंदरा विधायक प्रफ्फुल मांझी, जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी, नगर निकाय के अध्यक्ष, सभी प्रखंड पंचायत समिति के प्रमुख को दी गई है।
गर्म दुध से झुलसी बच्ची
जमुई, निज संवाददाता
नगर परिषद क्षेत्र के महिसौड़ी मोहल्ला में बुधवार को गर्म दुध से झुलसकर एक मासूम बच्ची घायल हो गयी। परिजन द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया। बच्ची महिसौड़ी मोहल्ला निवासी बबलू ठाकुर की सात वर्षीय पुत्री बंदनी कुमारी है। परिजन द्वारा बताया गया कि बच्ची की मां चुल्हा पर दुध गर्म करने के लिये चढ़ाकर नहाने चली गयी थी। इसी दौरान दुध में उबाल आने पर बंदनी कुमारी दुध को चुल्हा से नीचे उतार रही थी तभी गर्म दुध बच्ची के पैर पर गिर गया और वह झुलस कर घायल हो गयी। सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने बच्ची की स्थिति खतरे से बाहर बताया है।
धूमधाम से मनाई गई बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती की 69वीं जन्मदिन
फोटो - 06
परिचय - भछियार स्थित अंबेडकर भवन में केक काटकर जन्मदिन मनाते कार्यकर्ता
जमुई-
नगर क्षेत्र के भछियार अंबेडकर भवन में बुधवार को जिला कमेटी के द्वारा बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती की 69वीं जन्मदिन धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव कामता प्रशाद, विशिष्ट अतिथि लोकसभा प्रभारी मनोज दास व उदय दास शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथि कामता प्रसाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अभी से हर बूथ पर जाकर बसपा के मिशन, मोमेंट एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं पार्टी के संस्थापक कांशीराम साहब के त्याग समयपन एवं बसपा के द्वारा देश के सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश में रही चार बार की सरकार की उपलब्धियां एवं मायावती के द्वारा किए गए कार्यों को बताएंगे तो आने वाले विधानसभा चुनाव सभी सीट जीत सकते है। विशिष्ट अतिथि मनोज दास ने कहा कि जिस प्रकार से अभी जमुई के बसपा पदाधिकारी मेहनत कर रहे हैं हमें लगता है कि 2025 में जमुई के सभी सीट बसपा के कब्जे में होंगे। जन्मदिन के मौके पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सकलदेव दास, जिलाध्यक्ष आदित्य प्रकाश रोशन, जिला प्रभारी नौशाद आलम, महासचिव रवि बौद्ध, सचिव राहुल कुमार रंजन, पूर्व प्रत्याशी राजू यादव, नागेश्वर दास, संजय भारती, संतोष दास, उमेश बौद्ध, नागेश्वर दास, सुबोध कुमार, विजय कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।