Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईloot of 4 .62 lakhs from gramin bank in jamui

जमुई के बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से 4 लाख 62 हजार की लूट

जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन गांव में संचालित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया। मंगलवार को बैंक खुलते ही चार हथियारबंद लोग से आये। चारों अपराधी हाथ में...

हिन्दुस्तान टीम जमुईTue, 19 Dec 2017 06:19 PM
share Share

जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन गांव में संचालित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया। मंगलवार को बैंक खुलते ही चार हथियारबंद लोग से आये। चारों अपराधी हाथ में हथियार लिये हुए थे।

बताया जाता है कि दस बजे बैंक खुली थी। प्रबंधक राकेश कुमार के अलावा चार कर्मचारी बैंक में अपने-अपने कांउटर को संभाल रखा था। 10:10 मिनट पर चार ग्राहक भी बैंक में रूपये जमा करने और निकालने आये थे। जैसे ही बैंक का काम-काज शुरू हुआ। करीब 10:15 बजे चार अपराधी हाथ में पिस्तौल लेकर अचानक बैंक में घुस गये। सबसे पहले अपराधियों ने बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया। दो लोग बैंक कर्मियों और ग्राहकों पर नजर रख रहे थे।

जबकि दो लोग हथियार के बल पर सबसे पहले कैश काउंटर को अपना निशाना बनाया। इसके बाद कैशियर प्रवीण सिंह को अपने कब्जे में लेने के बाद बैंक का सेफ खुलवाया। इस बीच उनलोगों ने कैश काउंटर और सेफ से चार लाख नौ हजार रूपये ले लिया। इस दौरान दो ग्राहकों को भी अपराधियों ने अपना निशाना बनाया।

दो ग्राहकों से 53 हजार रूपये लूट लिये। 15 मिनट के भीतर ही घटना को अंजाम देकर चारों अपराधी दो बाइक पर सवार होकर भाग निकले। फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम दिया। आसपास के लोगों को भनक भी नहीं मिली। बैंक प्रबंधक ने बताया कि चार लाख नौ हजार बैंक के रूपये को अपराधियों ने लूट लिया। वहीं ग्राहकों से 53 हजार रूपये लूटे। अपराधियों के भागने के बाद इसकी सूचना बैंक प्रबंधक ने पुलिस को दी।

सूचना पाकर एसडीपीओ झाझा भाष्कर रंजन के अलावा चकाई समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी जयंतकांत ने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जिले की सीमाएं सील कर दी गयी है। पूरे इलाके में वाहनों की जांच की जा रही है। देवघर पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें