Hindi NewsBihar NewsJamui NewsLJP MP Arun Bharti Consoles Family of Murdered Breadwinner in Chakai

जमुई सांसद अरूण भारती ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी

चकाई के एकदिवसीय कार्यक्रम में लोजपा (आर) सांसद अरुण भारती ने मृतक बुधन पासवान के परिजनों से मुलाकात की। बुधन की पत्नी फूट फूट कर रोने लगी। सांसद ने आश्वासन दिया कि वे हर संभव मदद करेंगे और सरकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 21 Feb 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
जमुई सांसद अरूण भारती ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी

चकाई । निज संवाददाता जमुई लोजपा (आर) सांसद अरुण भारती ने अपने चकाई के एकदिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के बालागोजी गांव जाकर मृतक बुधन पासवान के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। वहीं मृतक कि पत्नी उन्हें देखकर फूट फूट कर रोने लगी और कहा कि उनके पति कि हत्या कर दी गई। वही एकमात्र घर के कमाऊ सदस्य थे। जिनके कमाई से घर का खर्चा चलता था। वहीं उन्होंने ढ़ांढ़स बँधाते हुए कहा कि वे हर संभव मदत करेंगे और जो भी सरकारी सहायता संभव होगा वो भी दिलाएंगे। उसके उपरांत सांसद चकाई बाजार पहुंच कर चकाई बाजार निवासी सीताराम बरणवाल के पुत्र आईएस परवींन कुमार के रिसेप्शन में शिरकत कि तथा वर वधु को आशीर्वाद दिया। मौके पर उनके अलावे लोजपा नेता जीवन सिंह, भुनेश्वर पासवान, प्रसादी पासवान, लोजपा आर प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान, संजीव केशरी, मुन्ना वर्णवाल, सूरज वर्णवाल, सीया राम वर्णवाल, बिजय वर्णवाल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें