Hindi NewsBihar NewsJamui NewsLiquor Bust in Jamui 24 Liters of Beer and 21 Liters of English Liquor Seized

बीयर-शराब के साथ बाइक छोड़ तस्कर फरार, जब्त

जमुई में उत्पाद थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार के नेतृत्व में चल रही छापेमारी के दौरान गरही थाना के हारोडीह जंगली क्षेत्र से 24 लीटर बियर और 21 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक बाइक जब्त की गई। तस्कर फरार हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 10 March 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
बीयर-शराब के साथ बाइक छोड़ तस्कर फरार, जब्त

जमुई। विभाग के सचिव और समाहर्ता के निर्देश पर उत्पाद थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार वन के नेतृत्व में शराब के विरुद्ध की जा रही छापेमारी के दौरान गरही थाना के हारोडीह जंगली क्षेत्र से 24 लीटर बियर और 21 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया गया है। जबकि तस्कर फरार हो गया। पहचान की जा रही है। यह जानकारी रविवार सुबह उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने दी है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि आगामी होली पर्व को लेकर लगातार टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। गरही के जंगली क्षेत्र में छापेमारी की जा रही थी इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम को देख तस्कर बियर और शराब के साथ बाइक को छोड़कर फरार हो गया। बाइक में बंधे प्लास्टिक की बोरे की जब तलाशी ली गई तो उसमें से 24 लीटर बियर और 21 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।