अपनी मांगों के समर्थन में एलआईसी अभिकर्ताओं ने मनाया तीन दिवसीय विश्राम दिवस
LIC अभिकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में तीन दिवसीय विश्राम दिवस मनाया। जमुई में धरना-प्रदर्शन के दौरान अभिकर्ताओं ने प्रीमियम वृद्धि और कमीशन कटौती को वापस लेने की मांग की। 30 सितंबर की स्थिति...
अपनी मांगों के समर्थन में एलआईसी अभिकर्ताओं ने मनाया तीन दिवसीय विश्राम दिवस अपनी मांगों के समर्थन में एलआईसी अभिकर्ताओं ने मनाया तीन दिवसीय विश्राम दिवस
लियाफी के बैनर तले एलआईसी अभिकर्ता संघ ने किया धरना-प्रदर्शन
प्रीमियम एवं जीएसटी पर बढ़ोतरी एवं अभिकर्ताओं के कमीशन में किए कटौती को वापस लेने की मांग
फोटो-07,08 : जमुई एल आई सी कार्यालय के द्वार पर प्रदर्शन करते अभिकर्ता संघ के सदस्य
जमुई/ बरहट, निज संवाददाता
अपनी मांगों के समर्थन में लाईफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले सोमवार को जमुई एल आई सी अभिकर्ता संघ के सदस्यों ने तीन दिवसीय विश्राम दिवस का बिगुल फूंका।इस दौरान अभिकर्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन कार्यक्त्रम जमुई अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष आमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। अभिकर्ताओं ने इस दौरान कार्यालय के द्वार पर क्लो बैक का काला कानून वापस लो,वापस लो। बीमा पालिसी में प्रीमियम वृद्धि वापस लो वापस लो। अभिकर्ताओं के कमीशन से छेड़छाड़ बंद करो,बंद करो। अभिकर्ताओं का शोषण बंद करो,बंद करो। 30 सितंबर की स्थिति बहाल करो तथा बीमाधन एक लाख करो के नारे लगाए। उपस्थित अभिकर्ताओं ने लियाफी जिंदाबाद तथा चेयरमैन की मनमानी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी के नारे लगाते हुए 1 अक्टूबर से जीवन बीमा निगम में किए गए संशोधन को वापस लेने की मांग किया।
जानकारी देते हुए शाखा जिलाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस शुक्ला के आह्वान पर पूरे देश में एल आई सी अभिकर्ता तीन दिवसीय विश्राम दिवस मना रहे हैं।इस दौरान सभी अभिकर्ता नई बीमा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती हमारा धरना कार्यक्त्रम जारी रहेगा। फिलहाल 30 अक्टूबर तक अभिकर्ता विश्राम दिवस मनाएंगे। फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णयानुसार आगे की कार्रवाई होगी।
पूर्व शाखा अध्यक्ष बलवीर प्रसाद ने कहा कि हम सभी अभिकर्ता एक हैं। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो यह आंदोलन का रुप लेगा।
मौके पर कोषाध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिंद्र मंडल, सह सचिव देवेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष उपेंद्र मंडल, संगठन सचिव राजेश कुमार सिंह,अभिकर्ता सुधीर कुमार सिन्हा,नरेश प्रसाद सिंह,दशरथ मोदी, राजेन्द्र विद्यार्थी,बलराम कुमार, निराला,चंद्रशेखर प्रसाद, संजय मंडल,टुनटुन कुमार, संतोष झा, मुन्ना पांडेय, संतोष,पंकज किशोर प्रसाद , शिव किशोर तांती, राजकुमार साव, रवि शेखर पांडेय, राजीव कुमार, प्रभुनाथ कुमार राम, उपेंद्र कुमार,सहित दर्जनों की संख्या में अभिकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।