Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईLand Dispute Leads to Shooting Incident in Lakshmipur

भूमि विवाद के कारण एक अधेड़ को गोली मार किया जख्मी, पटेश जंगल में हाथ पैर बांध कर फेंका

भूमि विवाद के कारण एक अधेड़ को गोली मार किया जख्मी, पटेश जंगल में हाथ पैर बांध कर फेंका भूमि विवाद के कारण एक अधेड़ को गोली मार किया जख्मी, पटेश जंगल मे

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 23 Nov 2024 12:26 AM
share Share

लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता भूमि विवाद को लेकर एक अधेड़ को गोली मार जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है। जख्मी अधेड़ का नाम बच्चू यादव बताया जाता है। जो लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मड़ैया पंचायत के धारवा गांव का बताया जाता है। जानकारी के अनुसार जख्मी अधेड़ को पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के पटेश जंगल जाने वाले रास्ते से बरामद कर इलाज के लिए जमुई भेज दिया। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया। घटना की सूचना के बाद लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, एसआई ज्योति कुमारी, मोहनपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ धरवा स्थित जख्मी बच्चू के घर जाकर जांच पड़ताल शुरू की। जख्मी बच्चू के पत्नी ने थाना में आवेदन दिया। जिसमें अपने गांव के पिता पुत्र मनोज यादव और संजय यादव को आरोपी बनाया। थाना में दिए आवेदन के अनुसार मनोज यादव एक दशक पूर्व बच्चू यादव से फर्जी तरीके से कुछ जमीन लिखवा लिया था। जिसकी जानकारी बच्चू यादव को नहीं था। जब बच्चू यादव बीते दिन उक्त खेत में धान काटने के लिए गया। तो मनोज यादव ने धान काटने से मना किया। जिसके लेकर दोनो के बीच कहा सुनी भी हुआ था। हालांकि मामले को लेकर ग्रामीण घटना का कुछ अन्य कारण बताते हैं। जो पुलिस अनुसंधान का विषय है। संवाद प्रेषण तक केश दर्ज नहीं हो सका था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें