लखीसराय की टीम ने मुंगेर को 93 रनों से हराया
झाझा में श्यामल सिन्हा अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में लखीसराय ने मुंगेर को 93 रनों से हराया। लखीसराय ने 272 रन बनाए, जिसमें सन्नी ने 67 रन बनाए। मुंगेर की टीम 179 रन पर आउट हो गई। अनीश ने पांच विकेट...

झाझा । निज संवाददाता बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान व डीसीए,जमुई की मेजबानी में इन दिनों झाझा के रेलवे चांदवारी मैदान में जारी श्यामल सिन्हा अंडर-16 ्त्रिरकेट टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला सोमवार को मुंगेर व लखीसराय की टीमों के बीच हुआ। लखीसराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लखीसराय के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी के जरिए 45 ओवर में अपनी टीम के स्कोर को 272 रन के मुकाम पर पहुंचा दिया था। लखीसराय के बल्लेबाज सन्नी ने 67 रन,कृष्णा 51 रन तथा कप्तान हिमांशु ने 42 रन का योगदान दिया। मुंगेर की ओर से राहुल ने 3 विकेट एवं प्रतीक ने 2 विकेट चटकाए।
इसके बाद अपने प्रतिद्वंद्वी से मिले लक्ष्य को साधने उतरी मुंगेर की पूरी टीम महज 27.5 ओवर ही खेल पाते हुए कुलजमा 179 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई थी। उक्त 179 के स्कोर में उसके बल्लेबाज उमंग के 57 और रजत के 22 रनों का योगदान उल्लेखनीय रहा।लखीसराय की तरफ से अनीश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंगेर के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह पकड़ा दी थी। उसके अलावा भास्कर ने भी 3 विकेट चटकाए । इस प्रकार लखीसराय ने मैच को 93 रनों के एक बड़े अंतर से जीत लिया था। प्रतिद्वंद्वी टीम के पांच विकेट लेने वाले लखीसराय के अनीश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्थानीय निवासी पप्पू रावत द्वारा दिया गया। मैच में अंपायर का किरदार मुजफ्फरपुर के सचिन कुमार व रवि कुमार ने,तो स्कोरर की भूमिका सुमन कुमार,जमुई और शुभम कुमार सिंह ने निभाई। मैच के दौरान इमरान अख्तर खां,गौरीशंकर पाल,जावेद अंसारी, स्टेशन क्लब के अमित पासवान,मयंक मेहता,संदीप रावत,ज्ञान सिंह आदि समेत खासी संख्या में ्त्रिरकेट प्रेमी दर्शक भी उपस्थित थे। आज मंगलवार का मैच जमुई बनाम बांका के बीच सुबह 7 बजे से खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।