श्रम कार्ड बनाने को लेकर लगा शिविर
अलीगंज के कैथा पंचायत के प्लस टू हाईस्कूल ताजपुर में विधायक प्रफुल मांझी की अध्यक्षता में श्रम कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। विधायक ने कहा कि यह योजना श्रमिकों के लिए महत्वपूर्ण है।...
अलीगंज। निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के कैथा पंचायत के प्लस टू हाईस्कूल ताजपुर में क्षेत्रीय विधायक प्रफुल मांझी की अध्यक्षता में श्रम कार्ड बनाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यह सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। नर्मिाण क्षेत्र में लगे श्रम के लिए निबंधन करना बहुत जरूरी है। निबंधन करा लेने से आप सरकारी मजदूर हो गए, यदि भवष्यि में आपके साथ कोई दुर्घटना घटती है, निबंधन या श्रम कार्ड रहने से सरकार द्वारा सभी तरह का लाभ जैसे पेंशन, बीमा, आदि का लाभ आपको मिलेगा। इस शिविर में लगभग 200 लोगों ने श्रम कार्ड बनाया। प्रखंड श्रम पदाधिकारी राहुल आनन्द ने बताया कि जो लोग इस शिविर में उपस्थित नही हुए है वे लोग भी ऑनलाइन श्रम कार्ड बना सकते है। मौके पर पूर्व प्रभारी राणा रामनरेश सिंह, हम जिलाध्यक्ष दामोदर मांझी, सुरेंद्र मांझी, रंजीत कुमार, मुशो यादव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।