डीलरों को घरों में नहीं मिल रहे लाभुक
अलीगंज में खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी डीलरों को लाभार्थियों का केवाईसी कराने का निर्देश दिया है। डीलर घर-घर जाकर लाभार्थियों को प्रेरित कर रहे हैं, लेकिन अधिकांश महादलित समुदाय के लोग काम के...
अलीगंज। खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा सभी डीलरों को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में सरकारी दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए सभी लाभार्थी का केवाईसी कराने का निर्देश दिया गया है। सभी डीलर लाभुकों के घर जाकर केवाइसी के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लेकिन लाभुक नहीं मिल रहे हंै। अधिकांश महादलित समुदाय के लोग तो कमाने के लिए प्रदेश चले गए हैं। लेकिन दिशा-निर्देशों का पालन करने को सभी डीलर घर जा रहें हैं। लेकिन लाभुक नदारद हैं। डीलर ने बताया कि उनलोगों को अधिकारिक स्तर पर दबाब बनाया जा रहा है। हमलोग रोज सुबह-शाम घर जा रहे है लेकिन लाभुक नही मिल रहा है। इस संबंध में आपूर्ति पदाधिकारी सन्नी कुमार ने बताया की सभी लोग जल्दी से जल्दी केवाईसी करा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।