Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईKidnapping Incident in Sikandra 14-Year-Old Boy Abducted by Masked Men Demanding Ransom

किशोर का अपहरण कर मांगी 10 लाख की फिरौती

नकाबपोश अपराधियों ने 14 बर्षीय बालक का किया अपहरण नकाबपोश अपराधियों ने 14 बर्षीय बालक का किया अपहरण

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 20 Nov 2024 12:53 AM
share Share

सिकंदरा । निज प्रतिनिधि सिकंदरा थाना क्षेत्र के शिवडीह मुसहरी से रविवार की देर रात तीन की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में दो बम रखकर 14 वर्षीय किशोर का अपहरण कर लिया। इस दौरान बदमाशों ने पीड़ित परिवार से 10 लाख की फिरौती भी मांगी है। सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि शिवडीह मुसहरी निवासी स्वर्गीय प्रसादी मांझी के 14 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार का अपहरण किया है। जिसकी सूचना अपहृत बालक की मां काशी देवी ने दी है। अपहृत की मां गांव में ही राशन की दुकान चलाती है। पीड़ित काशी देवी के बयान के मुताबिक रविवार की रात्रि नकाबपोश तीन की संख्या में अपराधी पहुंचकर घर का दरवाजा खटखटाने लगा। पूछने पर कहा कि चाची हमें गुटखा व सिगरेट लेना है। दरवाजा खोलते ही नकाबपोश अपराधी हाथ में पीला थैला लिए घर में घुस गया। दूसरे कमरे में सोया हुआ हमारे 14 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार को उठा लिया। इस दौरान पीला थैला से दो काला प्लास्टिक में बम जैसा पदार्थ दोनों कमरे में एक-एक थैला को रख दिया। इस दौरान नकाबपोश अपराधियों ने कहा कि 10 लाख फिरौती देने के बाद तुम्हारे बेटे को रिहा करेंगे। हल्ला करने पर तुम्हें बम से उड़ा देंगे। वहीं सूचना पाकर सिकंदरा थानाध्यक्ष के द्वारा बीएनपी 11 बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया। सुरक्षा को लेकर सभी परिवार को घर से निकाल कर घर में ताला लगा दिया गया। सोमवार की सुबह दोनों बम को खुले स्थान पर ले जाकर डिफ्यूज करने की कोशिश की गई। डिफ्यूज नहीं होने पर केरोसिन तेल से बम को जलाया गया। आग लगाकर बम को विस्फोट कराया गया। पूर्व के हुए एससी एसटी केस को लेकर अपहृत की मां काशी देवी का कहना है कि 14 नवंबर को राजाडीह गांव निवासी सदानंद यादव के द्वारा धमकी दी गई कि केस उठा लो नहीं तो तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे। सदानंद यादव के पुत्र अजय यादव के द्वारा पूर्व में गाली गलौज की गई थी जिसको लेकर मैंने थाना में केस किया था। वहीं महिला ने कहा कि मैं फेकन मिस्त्री का खेती करती हूं। जिसके हिस्सेदार नरेश शर्मा के द्वारा शनिवार को धमकी देकर बोला गया की खेत का धान नहीं काटोगी नहीं तो अच्छा नहीं होगा। इसीलिए महिला ने आशंका जताते हुए पुलिस के समक्ष दोनों व्यक्ति का नाम अपहरण को लेकर बताया है। पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति का आपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल मामले की जांच कर बालक को सकुशल बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष मिंटू सिंह का कहना है कि एक व्यक्ति का आपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल मामले की जांच कर बालक को सकुशल बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें