Hindi NewsBihar NewsJamui NewsKanchaneshwar Shiva temple ready-made

कंचनेश्वर शिव मंदिर सज-धज कर तैयार

सोनो | निज संवाददाता महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड के राष्ट्रीय उच्च पथ 333के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 11 March 2021 04:21 AM
share Share
Follow Us on

सोनो | निज संवाददाता

महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड के राष्ट्रीय उच्च पथ 333के किनारे डुमरी गांव में अवस्थित कंचनेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि को ले तैयारी पूरी कर ली गई है। मंदिर को रंग रोगन कर आकर्षक ढंग से सजाया गया है। शिवरात्रि को लेकर शिवभक्त शिव बरात की झांकी की तैयारी में लगें हैं। शिवरात्रि के मौके पर यहां बड़ा ही आकर्षक झांकी निकली जाती है। साथ ही साथ युवा नाटक मंडली द्वारा नाटक का मंचन भी किया जाता है।

शिवरात्रि के मौके पर आयोजित मेले में झूला ,ब्रेक डांस आदि की भी तैयारी की जा रही है। शिवरात्रि के मौके पर कंचनेश्वर महादेव के पूजा अर्चना करने कोसों दूर से श्रद्धालू भक्त डुमरी पहुँचतें है और पूजा अर्चना के बाद शिव बारात की झांकी में शामिल होते हैं। बता दें कि कंचनेश्वर शिव मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। मंदिर परिसर में रखे विभिन्न देवी देवताओं के खंडित मूर्तियां इस बात का संकेत दे रही है कि इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। मंदिर के इतिहास के बारे में लोग एक मत नहीं दिखते हैं लेकिन मंदिर के निर्माण में वास्तुकला का अदभुत नमूना देखने को मिलता है।

कंचनेश्वर महादेव मंदिर लोगों के आस्था का केंद्र बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें