Hindi NewsBihar NewsJamui NewsJoint Security Operation Launched in Chakai to Crack Down on Extortion by Naxalites
नक्सलियों के धर-पकड़ को अभियान
चकाई में सुरक्षा अधिकारीयों ने नक्सली गतिविधियों के खिलाफ संयुक्त अभियान तेज किया है। चीहरा थाना क्षेत्र में ठेकेदार से लेवी मांगने के मामले में पुलिस की जांच जारी है। एएसपी ने ठेकेदार के प्लांट पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 16 Dec 2024 01:41 AM
चकाई। चकाई में धर पकड़ हेतू सुरक्षा पदाधिकारीयों की संयुक्त अभियान तेज हो गई है। चीहरा थाना के गुरुर्बाद में नदी पर पुल निर्माण में लगे ठीकेदार से पर्चा के माध्यम से लेवी मांगने के मामले में चीहरा पुलिस और भेलवाघाटी पुलिस का संयुक्त जांच अभियान जारी है। चीहरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि नक्सली गतिविधि में पूर्व में शामिल आरोपियों औरं संदिग्धों से पूछताछ जारी है। एक दिन पूर्व एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह ने ठेकेदार शिरोमणि यादव के प्लांट पर जाकर मुंशी एवं नाइट गार्ड से पूछताछ की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।