Hindi NewsBihar NewsJamui NewsJamui Youth arrested with 12 bottles of liquor bike seized

जमुई: 12 बोतल शराब के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त

12 बोतल शराब के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त 12 बोतल शराब के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त चकाई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 22 May 2021 04:33 AM
share Share
Follow Us on

12 बोतल शराब के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त

चकाई। निप्र

चंद्रमंडीह पुलिस ने शुक्रवार की शाम वाहन जांच के क्रम में एक बाइक से 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया है। शराब की खेप देवघर से सोनो ले जाया जा रहा था। इस संबंध में चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के शत-प्रतिशत अनुपालन को लेकर चकाई देवघर मार्ग में माधोपुर के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था । इसी क्रम में देवघर की ओर से आ रहे एक बाइक की रोककर उसकी जांच की गई। जांच में बाइक पर रहे बैग में अंग्रेजी शराब पाया गया। बैग से इंपीरियल ब्लू ब्रांड का 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। शराब मिलने पर बाइक समेत युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी शैलेंद्र सिंह के रूप में हुई है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें