Hindi NewsBihar NewsJamui NewsJamui Two Corona infected patients fare well from Kovid Care Center

जमुई: कोविड केयर सेंटर से दो कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर हुए विदा

प्रखंड के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के बेहतर चिकित्सा सेवा के कारण सोमवार को महुली कोविड केयर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 18 May 2021 04:11 AM
share Share
Follow Us on

गिद्धौर। निज संवाददाता

प्रखंड के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के बेहतर चिकित्सा सेवा के कारण सोमवार को महुली कोविड केयर सेंटर से 02 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद सेंटर के नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार द्वारा घर के लिये उत्साह भरे माहौल में उन्हें विदा किया गया। बताते चलें कि खैरा के गोपालपुर निवासी 60 वर्षीय केदार रविदास पिता किसन रविदास को 13 मई को परिजनों द्वारा इलाज हेतु कोविड सेंटर लाया गया था। वहीं लक्ष्मीपुर के दीघरा गांव निवासी 50 वर्षीय कैलाश यादव को 11 मई को संबंधित मरीज के परिजनों द्वारा कोरोना संक्रमित होने के बाद गिद्धौर के महुली कोविड केयर सेंटर लाया गया था जिनका कोविड सेंटर में मौजूद चिकित्सक डॉ. विपुल कुमार सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में बेहतर इलाज के कारण स्वस्थ होने के उपरांत उन्हें कोविड सेंटर से छुट्टी दे दी गयी। इस संदर्भ में सेंटर के सेंटर पर मौजूद चिकित्सक डॉ. बिपुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड सेंटर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बेहतर चिकित्सकीय देखभाल मरीजों की कि गयी जिसके परिणाम स्वरूप आज ये सभी मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट रहे हैं। वहीं मौके पर मरीजों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करने से जुड़े जरुरी सलाह भी चिकित्सक द्वारा दिया गया। इस मौके पर सेंटर के चिकित्सक डॉ. निलेश कुमार, स्वास्थ्य कर्मी सूजीत कुमार सज्जन, विनती कुमारी के अलावे कई स्वास्थ्य कर्मी मौके पर मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें