Hindi NewsBihar NewsJamui NewsJamui The product police caught is too big of illegal foreign liquor

जमुई: उत्पाद पुलिस ने पकड़ी अवैध विदेशी शराब की बहुत बड़ी है

जमुई: बुधवार को उत्पाद पुलिस ने अवैध विदेशी शराब की बहुत बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता पाई है। जमुई के बटिया चेक पोस्ट पर एक मिनी ट्रक में 194 कार्टून शराब लदा हुआ पकड़ा गया। इस मामले में उत्पाद पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 9 Sep 2020 08:45 PM
share Share
Follow Us on

जमुई: बुधवार को उत्पाद पुलिस ने अवैध विदेशी शराब की बहुत बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता पाई है। जमुई के बटिया चेक पोस्ट पर एक मिनी ट्रक में 194 कार्टून शराब लदा हुआ पकड़ा गया। इस मामले में उत्पाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति नवादा जिला के पकरी बरामा का रहने वाला है। उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। झारखंड के गिरिडीह से शराब की खेप लेकर चालक नवादा जा रहा था। उन्होंने बताया कि इंपीरियल ब्लू ब्रांड की शराब बरामद की गई है। बताते चलें कि मंगलवार को भी जमुई शहर के महिसौड़ी से उत्पाद पुलिस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक वाहन से 54 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई थी। इस मामले में भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई हुई है। बरामद किए गए शराब की कीमत 12 लाख से अधिक बताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें