Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईJamui The department is doing the work of NH blackening as the standards

जमुई: मानकों को धत्ता बता एनएच कालीकरण का कार्य करा रहा विभाग

मानकों को धत्ता बता एनएच कालीकरण का कार्य करा रहा विभाग, फोटो-13,14- लक्ष्मीपुर में एनएच का कालीकरण करते मजदूर व...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 20 Jan 2021 03:35 AM
share Share

जमुई / लक्ष्मीपुर। निज संवाददाता

विभागीय प्रावधानों को धता बताते हुए जमुई-लक्ष्मीपुर एनएच 333 ए में कालीकरण का कार्य किया जा रहा है। कालीकरण के दौरान साईड पर न तो संबंधित विभाग के कोई अभियंता रहते हैं न तो प्लांट से साईड पर कालीकरण के लिए लाए गए मेटेरियल के टेम्परेचर की नापी ही किया जाता है। विभागीय प्रावधान के अनुसार प्लांट से साईड पर कालीकरण के लिए लाए गए मेटेरियल के टेम्परेचर का नापी कर साईड रजिस्टर में अंकित किया जाता है। यह सारा कार्य सड़क की गुणवत्ता सही हो इसके लिए हाइवे प्रशासन द्वारा किया जाता है। लेकिन जमुई-लक्ष्मीपुर एनएच का कालीकरण करने के दौरान वैसा कुछ नहीं देखा जा रहा है। साईड पर कार्य को देखने के लिए सिर्फ संवेदक के मुंशी ही रहते हैं। इस बावत एनएच के सहायक अभियंता पंकज कुमार प्रावधानों की जानकारी देने से नजरअंदाज करते रहे। उन्होंने कहा कि प्लांट से साईड पर जाने के बाद मेटेरियल का जांच का प्रावधान है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि इसकी जांच हर रोज किया जाए। सड़क की गुणवत्ता प्रभावित के सबाल पर सहायक अभियंता श्री कुमार ने कहा कि वे संतुष्ट हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें