जमुई: चोरी गई बाइक लावारिस हाल में मिली
जमुई: बीते दिनों चोरी गई एक मोटरसाइकिल सोमवार को थाना के ही करीब स्थित रेलवे चांदवारी मैदान में लावारिस हाल में पड़ी मिली। सूचना पर पुलिस ने उक्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 25 Feb 2020 04:52 PM
जमुई: बीते दिनों चोरी गई एक मोटरसाइकिल सोमवार को थाना के ही करीब स्थित रेलवे चांदवारी मैदान में लावारिस हाल में पड़ी मिली। सूचना पर पुलिस ने उक्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि बरामद हुई बीआर 46बी 2705 नंबर वाली उक्त पेशन प्रो बाइक बीती 5 तारीख को पाण्डेयडीह गांववासी अजित कु.यादव नामक ग्रामीण के झाझा के बस स्टैंड के करीब स्थित घर के सामने से दिन दहाड़े चोरी चली गई थी। पीड़ित ने इस क्रम में झाझा थाना में एक मामला भी दर्ज कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।