जमुई: चेक-ड्राफ्ट से लेन देन करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों पर दर्ज होगा मुकदमा- सम्राट
बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने साफ शब्दों में कहा कि एक अप्रैल के बाद चेक-ड्राफ्ट से लेन देन करने वाले पंचायती राज के प्रतिनिधि...
जमुई। संवाद सूत्र
बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने साफ शब्दों में कहा कि एक अप्रैल के बाद चेक-ड्राफ्ट से लेन देन करने वाले पंचायती राज के प्रतिनिधि बख्शे नहीं जाएंगे और उनके खिलाफ हर हाल में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
एक दिवसीय दौरे पर जमुई आए पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 1 अप्रैल 2021 के बाद चेक/ ड्राफ्ट से लेन-देन करने वाले त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि नपेंगे और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में कई बार पत्र भेजकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को चेक/ड्राफ्ट से भुगतान ना कर पीआरएमएस( PRMS) से भुगतान करने का निर्देश दिया गया था लेकिन कतिपय पंचायत प्रतिनिधि द्वारा नियमों की अनदेखी किए जाने की बात प्रकाश में आई है। एक अप्रैल 2021 के बाद जो भी पंचायत प्रतिनिधि चेक/ ड्राफ़्ट से भुगतान किए होंगे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे दिया गया है।
इससे पहले स्थानीय परिसदन में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा पंचायती राज से संबंधित विषयों समेत अन्य विषयों को लेकर जमुई जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक प्रारंभ होने के पूर्व जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने उनका स्वागत बुके देकर किया।
बैठक में जमुई के उप- विकास आयुक्त आरिफ अहसन ने बताया कि जिला में पंचायती राज विभाग के द्वारा 23 लाख मास्क का वितरण का लक्ष्य है जिसमें जीविका समूह जमुई के द्वारा साढे दस लाख मास्क उपलब्ध कराया गया है। उपलब्ध कराए गए मास्क में से 9.5 लाख मास्क का वितरण जमुई जिले के विभिन्न पंचायतों में कराया जा चुका है।
पंचायती राज मंत्री ने जमुई के डीएम से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। डीएम ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन के सिलेंडरों की उपलब्धता है एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यथाशीघ्र सदर अस्पताल जमुई में एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है।
पंचायती राज मेंत्री ने बरहट के मास्क उत्पादन केंद्र की दीदीयां उषा कुमारी, पुतुल देवी, मीना देवी और रीता देवी को सम्मानित भी किया ।
समीक्षात्मक बैठक में डीएम के अलावा, उप-विकास आयुक्त आरिफ अहसन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शशांक कुमार और जीविका के डीपीएम विक्रांत शंकर सिंह सहित कई कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।