Hindi NewsBihar NewsJamui NewsJamui Kovid 19 spread its foot in Laxmipur eight people have died so far

जमुई: लक्ष्मीपुर में कोविड 19 ने पसारा अपना पांव,अब तक आठ लोगों की मौत

लक्ष्मीपुर में कोविड ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है।जिसके संक्रमण से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।जिन लोगों की मौत हुई है।उसमें से तीन एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 19 May 2021 04:51 AM
share Share
Follow Us on

लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता

लक्ष्मीपुर में कोविड ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है।जिसके संक्रमण से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।जिन लोगों की मौत हुई है।उसमें से तीन एक परिवार के पति पत्नी और एक जवान बेटे शामिल हैं।तीनों की मौत दस दिनों के अंदर हुई है।मृतक अवकाश प्राप्त शिक्षक थे।जिनका नाम बालदेव दास बताया जाता है।उसके बाद कोरोना ने एक सीमेंट और टायर के युवा ब्यवसाई दिनेश गुप्ता को अपना निशाना बनाया।लेकिन कोरोना ने उस समय प्रखंड को हिला दिया।जब दिग्घी के एक अधेड़ ललन मंडल को अपना निशाना बनाया।साथ ही ललन के मौत के बाद उसके परिवार और गोतिया के पचीस ब्यक्ति कोरोना संक्रमित हो गए।बताया जाता है कि मृत ललन के घर उसके बेटे की शादी थी।जिसमें झारखंड बोकारो से उनका बेटी दामाद शादी में शरीक होने दिग्घी पहुंचे थे।जो पूर्व से संक्रमित थे।जिसपर घर वाले ने ध्यान नहीं दिया था।उसके बाद कोरोना ने क्षेत्र वासियों को उस समय सोचने के लिए मजबूर कर दिया।जब प्रखंड के हरला पंचायत के पूर्व मुखिया वर्तमान में सरपंच पति मसूदी यादव कोरोना जंग हारते हुए रांची के अस्पताल में अंतिम सांसे ली।दुखद बात तो यह है कि इतना के बावजूद खासकर युवा वर्ग कोरोना गाइड लाइन के प्रति उदासीन दिखते हैं।युवाओं को बेवजह बिना मास्क लगाए घूमने की आदत सी हो गई है।दिग्घी हॉट सपाट होते भी वहां के बाजारों में भीड़ देखा जा सकता है।जिसे शुभ संकेत नहीं कहा जा सकता है।हालांकि प्रसाशन ने वैसे जगहों को बेरिकेटिंग कर दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें