Hindi NewsBihar NewsJamui NewsJamui Eviction of road robbery mobile and bike seized accused arrested

जमुई: सड़क लूट का उद्भेदन, मोबाइल और बाइक जब्त, आरोपी गिरफ्तार

लक्ष्मीपुर के कोहबरवा झाझा सड़क लूट कांड का पुलिस ने उदभेदन कर दिया।साथ ही पुलिस ने लूटी गई मोबाईल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।साथ उस लूट की घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 23 May 2021 04:15 AM
share Share
Follow Us on

लक्ष्मीपुर। निज संवाददाता

लक्ष्मीपुर के कोहबरवा झाझा सड़क लूट कांड का पुलिस ने उदभेदन कर दिया।साथ ही पुलिस ने लूटी गई मोबाईल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।साथ उस लूट की घटना में लूटी गई बाइक को भी बरामद किया गया।गिरफ्तार युवक का नान आयुष कुमार सिंह पिता का नाम सुधीर सिंह साकिन मिल्की थाना गंगटा जिला मुंगेर बताया जाता है। आयुष की गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल जमुई के निर्देशानुसार लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने किया।जानकारी हो कि बीते माह अप्रैल में कोहबरवा झाझा सड़क स्थित लादुम्ब मोड़ और सिकटिया क़े बीच छः की संख्या में रहे अपराधियों ने मुंशी हांसदा पिता स्व मशी चरण हांसदा साकिन आस्ता थाना झाझा जिला जमुई के साथ हथियार के बल पर लूटपाट किया था।इस दौरान अपराधियों ने मुंशी से दो मोबाईल, एक लेब टॉप और ग्लैमर बाइक लूटकर फरार हो गया था।मामले को लेकर लक्ष्मीपुर थाना के थानकाण्ड संख्या 131/21 में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।गिरफ्तार आयुष को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।जबकि लूटी गई बाइक के साथ सुनील सिंह उर्फ चप्पू सिंह साकिन मिल्की थाना गंगटा को खड़गपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।साथ ही मामले को लेकर खड़गपुर थाना में मामला दर्ज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें