Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईJamui District Magistrate Holds Public Hearing to Address Citizen Issues

जनता दरबार में कई मामले की हुई सुनवाई

जमुई में जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने जनता दरबार का आयोजन किया। दूर-दराज से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। जिलाधिकारी ने कई मामलों का तत्काल समाधान किया और अन्य मामलों को संबंधित विभागों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 23 Nov 2024 12:19 AM
share Share

जमुई। नगर संवाददाता जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय जमुई स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। मौके पर सुदूर क्षेत्र व दूर-दराज क्षेत्र से आए फरियादियों ने उनसे मिलकर अपनी समस्याओं को रखा। जिलाधिकारी ने आम जनों की समस्याओं को गौर से सुना और मौके पर कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया तथा कुछ मामलों को इससे जुड़े विभाग को अग्रसारित कर विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनता दरबार जन शिकायत से संबंधित सुनवाई के क्रम में भूमि बंटबारे, अतिक्रमण, दाखिल खारिज, पैक्स बूथ, रैयति भूमि का निबंधन, अनुग्रह भुगतान,खतियान, दखल-कब्ज़ा, जमीन की नापी, इंदिरा आवास योजना , विकलांग पेंशन, विवादित भूमि पर जबरन कार्य, चयन प्रक्रिया, जमाबंदी, सेवान्त लाभ, स्वास्थ्य सेवाएं, सामाजिक सुरक्षा से लाभ, अनुज्ञप्ति रद्द,नियुक्ति, राशि-गबन, रास्ता अवरुद्ध, मारपीट, बासगीत पर्चा, पक्की नली गली, बिजली चोरी, आंगनवाड़ी, गैर मजरूआ एवं अन्य से सम्बंधित मामले आए। जिलाधिकारी ने तमाम प्रकरणों को गंभीरता से लिया और इस पर यथोचित कार्रवाई की।

डीएम ने कहा कि योजनाओं को गति देने में शिथिलता और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को निष्ठा के साथ काम करने का निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त जमुई समेत कई विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें