Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईJamui District Cricket Association Elections Announced with Model Code of Conduct

जिला क्रिकेट संघ का चुनाव 30 नवंबर को

जमुई में जिला क्रिकेट संघ के चुनाव की घोषणा कर दी गई है। आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। संभावित प्रत्याशी 24 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं, और नामजदगी की जांच 25 नवंबर को होगी। मतदान 30...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 24 Nov 2024 12:40 AM
share Share

जमुई । नगर प्रतिनिधि जिला क्रिकेट संघ के चुनाव का डंका बज गया है। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए वांछित तैयारी जारी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रूपेश कुमार सिंह, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार और डॉ. निरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय संचारदूत, कचहरी रोड, जमुई में पत्रकारों को बताया कि संघ के चुनाव का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। कार्यालय में 24 नवंबर तक संभावित प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। दाखिल किए गए नामजदगी के पर्चों की जांच 25 नवंबर की जाएगी। नामित जन 26 नवंबर तक नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 30 नवंबर को पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक कराया जाएगा। मतदान समाप्ति के बाद 30 नवंबर को ही वोटों की गिनती की जाएगी और इसी दिन देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें