Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईJamui Coronation havoc continues in district 270 new infected

जमुई: जिले में कोरोना का कहर जारी मिले 270 नये संक्रमित

जिले में कोरोना का कहर जारी मिले 270 नये संक्रमित, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 8 May 2021 03:43 AM
share Share

जमुई।निज संवाददाता

जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। गुरुवार को कोरोना के 361 मामले आते थे वहीं शुक्रवार फिर एक साथ 270 कोरोना संक्रमितो की पहचान होने से संक्रमितों का आंकड़ा 7337 हो गया। जिस कारण जिलेवासियों में दहशत का माहौल बन गया है। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को 270 नये संक्रमितों की पहचान हुई है। जिससे जिले में संक्रमितो का आंकड़ा 7337 हो गयी। उन्होंने बताया जिले में अबतक कुल 4 लाख 20 हजार 734 लोगों की जांच की गई है जिसमें 7337 संक्रमित पाते गये हैं। जिसमें 5454 संक्रमित कोरोनावायरस को हराकर घर जा चुके हैं। वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1856 है। उन्होंने बताया कि 277 संक्रमितो में सबसे अधिक झाझा प्रखंड से 64 पाये गये हैं जबकि दूसरे नंबर पर अलीगंज प्रखंड से 41, तीसरे नंबर पर सिकंदरा प्रखंड से 31, सोनो प्रखंड से 29, जमुई प्रखंड से 25, गिद्धौर प्रखंड से 20, लक्ष्मीपुर प्रखंड से 20, चकाई प्रखंड से , खैरा प्रखंड से 16, बरहट प्रखंड से 14, चकाई प्रखंड से 7, चानन के 1,लखीसराय के 1, हलसी के 1 शामिल हैं। जमुई से मिले संक्रमितों में कृष्णापट्टी से 2, जमुई से 10, खैरा से 2, महिसौढी से 2, बिहारी से 1, नारडीह से 1, डॉ जवाहर सिंह क्लिनिक से 2, जमुई मंडल कारा से 1,गांदी बुकार, दौलतपुर, बरुअट्टा व मनियड्डा से 1-1 शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें