Hindi NewsBihar NewsJamui NewsJamui Corona infection prevention related medicine easily available to people DI

जमुई: कोरोना संक्रमण रोकथाम से संबंधित दवा लोगों को आसानी हो उपलब्ध:डीआई

कोरोना संक्रमण रोकथाम से संबंधित दवा लोगों को आसानी हो उपलब्ध:डीआई कोरोना संक्रमण रोकथाम से संबंधित दवा लोगों को आसानी हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 22 May 2021 04:33 AM
share Share
Follow Us on

लक्ष्मीपुर नि.स.

कैशमेमो का नियमित संधारण करें।साथ ही ग्राहकों को भी क्रय किये गए दवा का कैशमेमो उपलब्ध कराएं।साथ ही कोरोना संक्रमण रोकथाम से सम्बंधित दवा दुकान में हमेशा रखें।उक्त बातें शुक्रवार को डी आई औ के के शर्मा ने लक्ष्मीपुर में दवा दुकान के जांच के दौरान दुकानदार को निर्देशित कर रहे थे।चुंकि दवा दुकान के जांच के दौरान कई दुकान में केश मेमो संधारित नहीं देखा गया।जिसपर ड़ी आई औ श्री शर्मा ने दुकानदार को फटकार लगाया।वे आम जनों से भी दवा खरीदने के समय दुकानदार से केश मेमो की मांग करने की अपील किये।उन्होंने कहा कि दुकानदार उसी दवा का कैशमेमो दे सकता है।जिसे वह पक्की बिल पर क्रय किया है।अगर दुकानदार कैशमेमो देता है।तो वह सही दवा का प्रमाण होता है।डी आई ओ श्री शर्मा ने मां गायत्री मेडिकल, मधु मेडिकल,मयूर मेडिकल जैसे दवा दुकान की जांच किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें