Hindi NewsBihar NewsJamui NewsJamui Bus Stand Violates Rules Tourist Buses Charged Illegally

नियमो को ताक पर रखकर चल रहा जमुई बस स्टैंड

नियमो को ताक पर रखकर चल रहा जमुई बस स्टैंड नियमो को ताक पर रखकर चल रहा जमुई बस स्टैंडनियमो को ताक पर रखकर चल रहा जमुई बस स्टैंड

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 5 March 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
नियमो को ताक पर रखकर चल रहा जमुई बस स्टैंड

नियमो को ताक पर रखकर चल रहा जमुई बस स्टैंड नियमो को ताक पर रखकर चल रहा जमुई बस स्टैंड

स्टैड से खुलने वाले वाहन के साथ साथ टूरिस्ट बसों से भी वसूला जाता है पैसा

स्टैंड से नही, सड़क से खुलती है बसे और ऑटो

कार्यवाही नही होने से वाहन संचालक करते है मनमानी

दुकानदारों के बाद अवैध पार्किंग से भी हो रहा अतिक्रमण

फोटो-15 : जमुई बस स्टैंड पर टूरिस्ट बस से पैसे लेते स्टैंड स्टाफ

जमुई, एक प्रतिनिधि / राजीव कुमार

जमुई शहर में दो बस स्टैंड है। एक नगर परिषद और दूसरा जिला परिषद की बस स्टैंड है। दोनो स्टैंड की सरकारी डाक आसमान को छू रहे है। स्टैंड की डाक के समय में अधिक से अधिक बोली लगाकर तो स्टैंड तो ले लेते है, बाद में उस रकम की भरपाई को लेकर जिले के साथ साथ अन्य राज्यो या शहरों की टूरिस्ट बसों से भी जबरन पैसे वसूल करते है। जबकि नियम यह है कि जिस बस स्टैंड से बसे पसेंजर को उठाते है सिर्फ उसी बस या वाहन से आप स्टैंड टेक्स वसूल कर सकते है। साथ ही सरकार द्वारा तय किए गए वाहनों की रेट लिस्ट से भी लगभग दोगुने पैसे वसूल किए जाते है। जमुई बस स्टैंड में किसी भी नियम का पालन नही किया जाता है। बता दे कि मवेशी लदे वाहनो से भी पैसे वसूला जाता है।

वही शहर में हर रोज जाम से शहरवासी जूझते हैं । सड़कों पर तो अतिक्रमण कर दुकान लगाकर लोग सामान की खरीद बिक्री तो कर ही रहे हैं, लेकिन मुख्य सड़क पर बने ऑटो स्टैंड, बस स्टैंड के पास भी वहां के मुख्य सड़क पर वाहन खड़ा कर सवारी को बिठाया जाता है। जिस कारण बाजार के साथ-साथ मुख्य सड़क पर भी बीच सड़क में बस एवं ऑटो खड़ी करने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। स्टैंड में वाहन पड़ाव करने की जगह से मुख्य सड़क पर वाहन को घंटा खड़ा कर सवारी का इंतजार किया जाता है । शहर में बने बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड और बस संचालकों पर सड़को पर वाहन खड़े करने पर प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नही होने से उनकी मनमानी चलती है। जिस कारण लोगों को आवागमन में जाम से जूझते हुए रोज सफर करना पड़ता है। जरूरत है कि प्रशासन इस और कदम उठाए और स्टैंड संचालकों को निर्देश देकर वाहनों को पड़ाव से ही सवारी बिठाकर खोलने की निर्देश देते हुए इसका अनुपालन करने के लिए कहे। वहीं अतिक्रमण कर लगाए गए सड़क किनारे की दुकान से जाम लगा तो आम बात है वही सड़क किनारे अवैध पार्किंग करने से भी जाम की समस्या विकराल हो जाती है।

क्या कहते है अधिकारी

स्टैंड द्वारा अगर बाहरी टूरिस्ट या अन्य शहर के वाहनो से पैसे वसूलने की शिकायत आती है, तो उसपर त्वरित कार्रवाई की जाती है। कई बार ऐसी शिकायत आई है, जिसपर कार्रवाई के साथ साथ शख्त निर्देश भी दिया गया है।

प्रियंका गुप्ता, ईओ, नगर परिषद, जमुई।

अब बिना मीटर के भी किसानों को मिल रहे हैं एग्री कनेक्शन

84 रुपए प्रति किलोवाट की दर से मंथली बिल होगा फिक्स

गलत रीडिंग की शिकायत अथवा कोई उलझन नहीं

जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता

बिजली विभाग किसानों के कल्याण और सुविधा के लिए एक से एक योजनाएं ला रहा है। एग्री कनेक्शन के लिए एक और नई पहल की जा रही है जिसके तहत अब बिना मीटर के भी किसानों को एग्री कनेक्शन मिल जाएगा। इससे पहले बिजली मीटर युक्त एग्रीकल्चर कनेक्शन दिया गया है, जो लगातार जारी है। इधर बिना बिजली मीटर वाले कनेक्शन में भी किसानों को खेतों की सिंचाई करने में काफी फायदा है। इस योजना के तहत मात्र 84 रुपए प्रति किलोवाट की दर से मंथली बिल फिक्स होगा। इससे किसानों को खेती करने में काफी बचत होगी और सहूलियत भी होगी। यह योजना किसानों के खेतों में बिजली मीटर की जगह वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में लागू की जा रही है। यानि अगर आपको मीटर नहीं भी मिला है तो आप खेतों में सिंचाई के लिए बिजली का प्रयोग बेधड़क कर सकते हैं और महीने के अंत में जितना किलोवाट का आपका लोड होगा उसी लोड के 84 रुपए के गुणक में आपका बिल आएगा। कहने का तात्पर्य है कि आपका बिजली बिल फिक्स कर दिया जाएगा। जितना बिल फिक्स होगा उतना बिजली बिल हर महीने जमा करना होगा। बिजली मीटर के कारण बिजली बाधित होने की समस्या नहीं रहेगी और ना ही बिजली मीटर को ट्रांसपोर्ट करने का झमेला होगा। दूरगामी स्थिति में मीटर से भी कोई छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा। गलत रीडिंग के आने की शिकायत अथवा कोई उलझन भी नहीं रहेगा।

बिजली मीटर के मामले में क्या कर रहा विभाग

जमुई में किसानों के कल्याण के लिए बिजली विभाग मात्र 55 पैसे में बिजली से खेतों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करा रही है। आपको बता दें कि एग्री कनेक्शन के मीटर के लिए 100 रुपया फिक्स चार्ज है, जिस पर सरकार ने 100 फीसदी सब्सिडी दे रखा है। इसके अलावा प्रति यूनिट 6 रुपए 74 पैसे चार्ज है। जिसमें सरकार ने 6 रुपए 19 पैसे का सब्सिडी दिया है। इस प्रकार प्रति यूनिट मात्र 55 पैसे की दर से एग्रीकल्चर कंज्यूमर को बिल भुगतान करना होगा।

कैसे तय होगा फिक्स चार्ज

एग्री कनेक्शन के लिए जो भी पंजीकृत किस आवेदन करेंगे उनका आवेदन फॉर्म भरने के समय ही आवेदन फार्म में लोड कैपेसिटी मेंशन करना होगा। सामान्यतया एग्री कनेक्शन लेने वाले किसानों को 3 से 5 किलोवाट पावर की जरूरत होती है और इसके लिए अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन फॉर्म भरते हैं। विभागीय सूत्र बताते हैं कि यदि कोई किसान 3 किलोवाट का लोड लेता है तो 84 के गुणक में 252 रुपया मंथली बिजली बिल आएगा।

क्या कहते हैं अधिकारी

तेजी से पंजीकृत कनेक्शन दिया जा रहा है। जहां ट्रांसफार्मर की जरूरत है वहां ट्रांसफार्मर भी लगाये जा रहे हैं। एग्री-कनेक्शन के फेज 2 में कम से कम 50000 किसानों को एग्रीकल्चर कनेक्शन से आच्छादित किया जाएगा।

संजीव कुमार, कार्यपालक अभियंता, जमुई।

विद्यालयों में 10 मार्च से शुरू होगी वार्षिक परीक्षा

झाझा, निज प्रतिनिधि

प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की वार्षिक परीक्षा दस मार्च से शुरू होगी। जो बीस मार्च तक चलेगी। यह परीक्षा विद्यालय में ही होगी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पहली से आठवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षा दस मार्च से शुरू होगी। जो बीस मार्च तक दो पालियों में होगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में मैट्रिक की तरह वार्षिक परीक्षा ली जाएगी। ताकि छात्रों को वार्षिक परीक्षा के बारे में अभी से ही अनुभव रहे। इसके अलावा अगली कक्षा की परीक्षा भी वे सहजता से दे सकें। उन्होंने बताया कि परीक्षा से पुर्व सभी प्रधानाध्यापकों को बंद लिफाफे में विषयवार प्रश्न पत्र दिया जाएगा, ताकि प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका की गोपनीयता भंग नहीं हो सके।

बिहार बजट को ले जदयू कार्यकर्ताओं ने किया खुशी जाहिर

फोटो-14 : जदयू कार्यलय में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुसी जाहिर करते कार्यकर्ता

जमुई, नगर संवाददाता

बिहार के बजट को लेकर स्थानीय जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर स्वागत किया है। बजट के बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने कहा कि यह बजट बिहार के सर्वांगीण विकाश के लिए मिल का पत्थर साबित होगा, यह बजट समाज के हर एक वर्ग के लोगों के साथ साथ महिलाओं, किसानों, युवाओं, छात्र-छात्राओं, उद्यमियों व अन्य के लिए एक विशेष प्रावधान लेकर आया है। जिला प्रवक्ता सह उपाध्यक्ष सुनील वर्णवाल ने कहा कि यह बजट सुविधाओं की सौगात लेकर आया है। इसमें शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य, ग्रामीण विकाश, ऊर्जा, कृषि, नगर विकाश, समाज कल्याण, पथ निर्माण जैसे हर क्षेत्र पर जोर दिया गया है। यह बजट रोजगार के अवसर प्रदान करेगा और प्रवासी बिहारियों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आएगा। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, जिला सचिव राजेश कुमार, शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार मेहता, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष सोनू रावत, पंकज कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन की दिलायी शपथ

फोटो-18 : यातायात नियमों को लेकर शपथ लेते पदाधिकारी व अन्य

चकाई,निज प्रतिनिधि

प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह के अध्यक्षता में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें बीडीओ ने उपस्थित पदाधिकारियों,कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। बीडीओ ने कहा कि सड़क सुरक्षा का अनुपालन करना सभी के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन न केवल हमारी सुरक्षा के लिए बल्कि हमारे परिवार और समाज के लिए भी जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान सभी ने यातायात नियमों का पूरी जिम्मेदारी से पालन करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली।शपथ में यह कहा गया कि सभी यातायात नियमों का पालन करेंगे। सड़क पर बाईं ओर सावधानीपूर्वक चलेंगे। कभी भी दौड़कर सड़क पार नहीं करेंगे। वाहन चलाने के लिए अधिकृत उम्र होने पर ही ड्राइविंग करेंगे और बिना लाइसेंस वाहन नहीं चलाएंगे। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने की बात पर जोर दिया गया। साथ ही, गति पर नियंत्रण रखते हुए वाहन चलाने, खतरनाक ढंग से वाहन नहीं चलाने और नशे की हालत में वाहन न चलाने का संकल्प लिया गया। आपातकालीन सेवा के वाहनों को प्राथमिकता देने और सड़क पर अन्य राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात भी शपथ में शामिल थी। इसके अतिरिक्त, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने और दूसरों को भी इन नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया।मौके पर अंचलाधिकारी राजकिशोर साह,प्रखंड नाजिर सुंदरम, जेई स्वीट प्रिया, कार्यपालक सहायक राजीव सिन्हा,आवास सहायक,कार्यालय कर्मी सहित कई मुखिया और पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें