पहलगाम में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए अधिवक्ताओं ने की प्रार्थना
जमुई जिला विधिज्ञ संघ ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। महासचिव अमित कुमार के नेतृत्व में आयोजित शोक सभा में अधिवक्ताओं ने शहीदों की आत्मा की...

जमुई। नगर प्रतिनिधि जमुई जिला विधिज्ञ संघ ने शुक्रवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना की तीव्र निंदा की और सरकार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संघ के महासचिव अमित कुमार के नेतृत्व में 3:30 बजे अपराहन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर परम परमेश्वर से उनकी आत्मा की शांति की मांग की। इसके पूर्व महासचिव श्री कुमार ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। सरकार को आरोपियों पर कठिन एक्शन लेना चाहिए। मौके पर संघ के उपाध्यक्ष कैलाश असुविधा, नविता कुमारी, वेणु मंडल, अश्विनी यादव ,राजीव कुमार पटेल ,सुनील कुमार सिंह,भोला सिंह, संयुक्त सचिव हरि यादव, रंजीत कुमार राणा, जफर मलिक, मंजूर आलम इत्यादि सैंकड़ों अधिवक्ताओं ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।