जांच में नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोप को बी सी ओ ने किया खारिज, डीसीओ को सौंपा रिपोर्टं
जांच में नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोप को बी सी ओ ने किया खारिज, डीसीओ को सौंपा रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष बहादुर यादव द्वारा लगाए गए आरोप को जांच में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विनय कुमार ने खारिज किया।साथ ही जांच रिपोर्ट को जिला सहकारिता पदाधिकारी को सौंप दिया।मामला लक्ष्मीपुर के मोहनपुर पैक्स के पैक्स प्रबंधक के नियुक्ति से संबंधित है।नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष बहादुर यादव ने प्रबंधक विकास कुमार यादव के नियुक्ति को अवैध बताते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी को जांच के लिए आवेदन दिया था।उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष कुमारी सुलोचना ने अपने चहेते विकास कुमार को चुनाव पूर्व गलत ढंग से प्रबंधक नियुक्त कर दिया था।जिला सहकारिता पदाधिकारी ने मामले की जांच के लिए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विनय कुमार को अधिकृत किया।आदेश के आलोक में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी श्री कुमार ने मोहनपुर जाकर जांच किया।उन्होंने चयन समिति के सभी पंजी को बारीकी से अवलोकन किए।जांच के दौरान उन्हें कोई अनियमितता देखने को नहीं मिला।प्रबंधक विकास कुमार यादव का चयन प्राप्त आवेदन के आलोक में योग्यता के आधार तैयार मेघा सूचि के आधार पर किया गया।मेघा सूचि प्रकाशित करने के पूर्व सभी आवेदक से दावा आपत्ति मांगा गया था।लेकिन किसी के द्वारा दावा आपत्ति नहीं दिया गया।
झाझा मानव सेवा संघ ने गरीबों को कराया भोजन
झाझा, नगर संवाददाता
झाझा मानव सेवा संघ ने गरीबों को भोजन कराया। शनिवार को ई- रिक्शा टोटो स्टैंड रेलवे स्टेशन झाझा में झाझा मानव सेवा संघ की ओर से हर शनिवार की भांति इस शनिवार को भी पका हुआ भोजन खिचड़ी की व्यवस्था की गई। मानव सेवा संघ के अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता,पूर्व कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, अशोक रावत पूर्व रेल चालक, अशोक मिश्रा, बलराम सिंह,संजीव सिन्हा, विशु उस्ताद, प्रशांत साव, सुरेश यादव , रामविलास पासवान, सुबोध शर्मा, राजेंद्र यादव, महेश मरांडी, जैकी केसरी, रविंद्र सिन्हा,लक्ष्मी शंकर राव, मनोज यादव चरघरा, निरंजन सिन्हा एवं दर्जन भर लोग उपस्थित थे।
भोजन सामग्री की व्यवस्था स्वर्गीय सेठ मदनलाल जसपुरिया ,स्वर्गीय कृष्णा देवी जसपुरिया की याद में उनके पुत्र मनोहर लाल जसपुरिया दरभंगा निवासी के सहयोग से किया गया।
अपार आईडी बनाए जाने में धीमी गति को ले डीपीओ ने झाझा के 145 विद्यालय प्रधानों से मांगा स्पष्टीकरण
इन सभी विद्यालयों का अपार आईडी जेनरेशन कार्य में जिला के औसत 37.57 से भी कम होने पर मांगा है स्पष्टीकरण
14 जनवरी तक विद्यालयों में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का शत प्रतिशत अपार आईडी निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करने को कहा।
झाझा, नगर संवाददाता
अपार आईडी बनाए जाने में धीमी गति को ले डीपीओ ने झाझा के 145 विद्यालय प्रधानों से स्पष्टीकरण मांगा है। इन सभी विद्यालयों का अपार आईडी जेनरेशन कार्य में जिला के औसत 37.57 से भी कम होने पर स्पष्टीकरण मांगा है। स्कूली छात्रों की एक राष्ट्र एक छात्र आईडी बनाई जानी है। जमुई के प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा जिला कार्यक्त्रम पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के राज्य परियोजना निदेशक के विभिन्न पत्रों के प्रसंग में ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री आईडी अर्थात अपार आईडी जनरेट करने के कार्य हेतु दिए गए निर्देश के बावजूद संबंधित विद्यालयों की स्थिति जिले की औसत 37.57 से कम रहने को गंभीरता पूर्वक लेते हुए लिखा है कि आपके द्वारा इस कार्य को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया जा रहा है जो आपके मनमानेपन स्वेच्छाचारिता लापरवाही एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना का द्यौतक है। पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया कि आईडी निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 14 जनवरी तक विद्यालयों में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का शत प्रतिशत अपार आईडी निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के ज्ञापांक 13 दिनांक 2 जनवरी 2025 की चर्चा करते हुए लिखा है कि उल्लेखित पत्र के आलोक में ससमय कार्य पूर्ण नहीं करने या शिथिलता लापरवाही वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना की स्थिति में संबंधित विद्यालय प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक के वेतन से 20% राशि की कटौती की जाएगी। इसके साथ ही तथ्य परक स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित दें कि किस परिस्थिति में आपके द्वारा अपार आईडी निर्माण कार्य में आपके विद्यालय का औसत जिले के औसत से कम है। इसकी प्रगति कम क्यों है। शिथिलता लापरवाही एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना बरतने के कारण क्यों नहीं आपके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई हेतु विभाग को सूचित किया जाए। पत्र की प्रति जिला पदाधिकारी के अलावे राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना को भी समर्पित की गई है।मालूम हो कि शिक्षा विभाग ने 9 एवं 10 दिसंबर को मेगा अपार दिवस मनाया था। स्कूली छात्रों की एक राष्ट्र एक छात्र आईडी बनाई जानी है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के द्वारा "हर छात्र की हो डिजिटल पहचान, शिक्षा की नई उड़ान" कार्यक्त्रम के तहत स्कूली छात्रों के लिए "एक राष्ट्र एक छात्र आईडी" बनाई जानी है। अपार आईडी के फायदे गिनाते हुए बताया गया कि इससे फर्जीवाड़े की संभावनाएं बंद हो जाएगी। शैक्षणिक दस्तावेज खो जाने पर छात्रों को बहुत परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसमें छात्रों के सभी शैक्षिक दस्तावेज डिजिटल रूप में उपलब्ध होंगे। इसमें छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन मासिक एवं वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम उपस्थिति और पीटीएम रिकॉर्ड जैसी सभी जानकारियां डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेगी। एक स्कूल से दूसरे स्कूल में स्थानांतरित होने वाले छात्रों को देश के किसी भी हिस्से में नए संस्थान में प्रवेश पाने में कम परेशानी का सामना करना पड़ेगा। छात्र एक स्कूल छोड़कर किसी दूसरे स्कूल रहे हें तो इसके लिए उन्हें सभी डाक्यूमेंट्स लेकर नहीं जाने होंगे। वे अपनी इस यूनिक आईडी कार्ड का नंबर देख कर सब डिजिटल प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्ड में छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन मासिक और वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम उपस्थिति और पीटीएम रिकॉर्ड जैसी सभी जानकारियां डिजिटल उपलब्ध रहेगी। 18 साल पूरा होने पर छात्रों का नाम खुद मतदाता पहचान पत्र के लिए शामिल किया जा सकता है। इसकी मदद से विद्यार्थियों को क्त्रेडिट स्कोर मिलेगा इसका फायदा उन्हें उच्च शिक्षा और नौकरी के समय होगा। इसके जरिए छात्रों के एजुकेशनल डाटा की भी सरकार ट्रैकिंग कर सकेगी।
मध्य विद्दालय कैथा में माध्यं भोजन नही बनने के बाबजूद दी जा रही झूठी रिपोर्ट
फोटो-01 : मध्य विद्यालय मेें बंध पड़ा चुल्हा
अलीगंज, निज संवाददाता
सरकार द्वारा भ्र्ष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है, शिक्षा विभाग द्वारा विद्दालय के संचालन को सुचारू रूप से चलाने के लिए तमाम तरह की कोशिश की जा रही, प्रत्येक दिन विद्दालय का निरीक्षण किया जा रहा है उसके बाबजूद कुछ विद्दालय प्रभारी शिक्षक द्वारा सरकार के दिशा निर्देश को ठेंगा दिखाकर विभाग को हर रोज हजारों का चूना लगाया जा रहा है। कभी विद्दालय विकास की राशि मे तो कभी माध्यं भोजन योजना में , विद्दा के मंदिर को कुछ तथाकथित प्रभारी द्वारा लूट खसोट का अड्डा बना दिया गया।, ताजा मामला जमुई-नवादा-शेखपुरा जिले की सीमा पर सिथत अलीगंज प्रखण्ड के उर्दू मध्य विद्दालय कैथा का है,जहा माध्यं भोजन नही बनने के बाबजूद, झूठा रिपोर्ट दिया जा रहा है। विद्दालय प्रभारी मो0 तैयब द्वारा 6-8 वर्ग में बच्चे की उपस्थिति कम रहने के बाबजूद छात्रों की उपस्थिति का रिपोर्ट अधिक भेजा जा रहा है,जिससे सरकार को हर रोज विद्दालय प्रभारी द्वारा हजारों का चूना लगाया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि विद्दालय में विभाग द्वारा गैस सिलेंडर तथा चूल्हा सभी दिया गया है,उसके बाबजूद लकड़ी पर खाना बन रहा है, जिससे बच्चे के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। विद्दालय में मीनू के अनुसार कभी भोजन नही बनाया जाता है, अंडा या मौसमी फल बच्चे को कभी दिया ही नही गया है जबकि सरकार द्वारा एक बच्चा पर प्रति महीना में सैकड़ो की राशि भेजी जाती है। विद्दालय विकास की राशि को खर्च किये बैगर पूर्व के भी निकासी कर ली ,विद्दालय प्रभारी द्वारा 6-8 तक के सभी पंजी पर स्वयं द्वारा हाजरी बनाई गई है ,जिनकी जांच की जाय ,ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हमलोग कई बार पदाधिकारी से शिकायत किये लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही हुई। इस सम्बंध में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि यदि ऐसी बात है तो जांच किया जाएगा यदि बात सत्य है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।
दो अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
अलीगंज, निज संवाददाता
चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मानपुर गांव से अवैध शराब की बिक्री मामले में दो लोगो को गिरफ़तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। चंद्रदीप सहायक थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि मानपुर गांव के अजित कुमार,पिता-सुरेश चौधरीं, दिलीप महतो-पिता गुरुचरण महतो पर चंद्रदीप थाना में दो अलग -अलग मामला दर्ज है, इसी मामले में छापेमारी कर ऊक्त आरोपी को घर से गिरफ्तार किया गया।
स्कूल के स्थापना दिवस पर विजयी बच्चों को किया गया पुरस्कृत
जमुई , नगर प्रतिनिधि
शहर के रजिस्ट्री कचहरी स्थित आवासीय बाल विकास उच्च विद्यालय का 45 वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया इस मौके पर बच्चों के बीच कई हुई प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थिति रहे । विभिन्न तरह के खेल प्रतियोगिता- कबड्डी, दौड़, चित्रकला, रंगोली आदि के विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतिभागी- अंकिता कुमारी, सोनू कुमार, आकाश कुमार, रुपाली कुमारी, राजनंदनी, सूरज सिंहा, रिमझिम कुमारी इत्यादि को अपने-अपने विद्या में अव्वल आने पर पुरस्कृत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।