Hindi NewsBihar NewsJamui NewsIntensive Vehicle Checking Campaign in Jamui Led by Assistant Station Officer Ritesh Kumar

सघन वाहन चेकिंग अभियान में छह हजार रुपये राजस्व की वसूली

सघन वाहन चेकिंग अभियान में छह हजार रुपये राजस्व की वसूली सघन वाहन चेकिंग अभियान में छह हजार रुपये राजस्व की वसूली

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 4 March 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
सघन वाहन चेकिंग अभियान में छह हजार रुपये राजस्व की वसूली

अलीगंज, निज संवाददाता जमुई आरक्षी अधीक्षक के निर्देशानुसार जमुई-नवादा मुख्य सड़क मार्ग पर चंद्रदीप थाना के प्रसामा गांव चिमनी के एप चंद्रदीप सहायक थानाध्यक्ष रितेश कुमार द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें सड़क पर चल रहे सभी छोटे एवम बडे वाहन के प्रपत्रों की जांच की गई। वाइक सवार चालक से हेमलेट,जूता, वाहन चालने का लाइसेंस, इन्श्योरेंस ,प्रदूषण सहित अन्य प्रपत्रो की जांच की गई। रितेश कुमार द्वारा बताया गया जो भी वाइक चालक वाइक का कागजात नही दिखाए है उनलोगों को सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार चलान काटा गया,लगभग एक दर्जन वाहनों से छह हजार रुपये का चालान काटा गया।लगातार हो रही वाहन चेकिंग से वाहन चालको में हड़कप मचा है कई वाहन चालक रास्ता बदलकर अपने गंतव्य तक गए,, कई बार वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की गई वाइक भी बरामद हुई है चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार साह द्वारा बताया गया बताया कि वाहन चेकिंग का अभियान जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें