Hindi NewsBihar NewsJamui NewsInspection of Development Projects in Sikandra Ahead of CM Nitish Kumar s Visit

मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर डीएम ने किया चिन्हित स्थलों का निरीक्षण

सिकंदरा । निज प्रतिनिधि सोमवार को डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा सिकंदरा प्रखंड के

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 3 Dec 2024 02:00 AM
share Share
Follow Us on

सिकंदरा । निज प्रतिनिधि सोमवार को डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा सिकंदरा प्रखंड के कुमार पंचायत अंतर्गत अमृत सरोवर, पंचायत सरकार भवन एवं निर्माणाधीन महिला आईटीआई कॉलेज भवन व कुंडघाट डैम का निरीक्षण किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक दिसंबर माह में ही जमुई जिले के एक चिन्हित स्थल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। इसी को लेकर डीएम अभिलाषा शर्मा, एडीएम सुभाष कुमार मंडल, डीसी सुमित कुमार, एसडीओ अभय कुमार तिवारी के द्वारा कई स्थानों का निरीक्षण किया गया। इसी दौरान कुमार पंचायत पहुंचकर अमृत सरोवर, पंचायत सरकार भवन एवं महिला आईटीआई कॉलेज भवन का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत निर्माणाधीन जिले के बहुचर्चित कुंडघाट जलाशय परियोजना का भी निरीक्षण किया गया। बताया जाता है कि इसी माह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जमुई जिले के किसी एक नवनिर्मित योजनाओं का उदघाटन उनके हाथों से किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संभावित कार्यक्रम सिकंदरा प्रखंड में हो सकता है। इसी को लेकर जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा दौरा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, मनरेगा पीओ रामगंगा एवं कुमार पंचायत में मुखिया शंभू सिंह, हरदेव सिंह, नवलेश कुमार उर्फ कारू सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें