Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईInauguration of Science Lab and Art Craft Room at Akhileshwar High School

विद्यायक ने साइंस लैब व आर्ट क्राफ्ट कक्ष का किया उदघाटन

गिद्धौर के अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में झाझा विधायक दामोदर रावत ने साइंस लैब और आर्ट क्राफ्ट कक्ष का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 24 Nov 2024 12:44 AM
share Share

गिद्धौर । निज संवाददाता प्रखंड के अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में झाझा विद्यायक दामोदर रावत ने साइंस लैब व आर्ट क्राफ्ट कक्ष का फीता काटकर उदघाटन किया। इस मौके पर विद्यायक श्री रावत ने कहा की आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी के माध्यम से नौनिहालों में आत्मविश्वास और हौसला बढ़ता है। साथ ही वे अपने हुनर को प्रोफेशन का भी रूप दे सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज के तकनीकी युग में बच्चे अपनी क्रिएटिविटी को सोशल मीडिया के माध्यम से देश-विदेश तक पहुंचा सकते हैं। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार, शिक्षक नंद कुमार सिंह, राघव झा, हरेराम चौधरी, बिपिन कुमार, रामाश्रय कुमार अम्बष्ठा, आईसीटी इंस्ट्रक्टर गौरव कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें