Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईInauguration of Haat Bazaar in Jhajha A Boost for Local Farmers and Economy

हाट बाजार का झाझा में किया गया शुभारंभ

झाझा, नगर संवाददाता हाट बाजार का झाझा में शनिवार को शुभारंभ किया गया। प्रखंड

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 18 Nov 2024 12:42 AM
share Share

झाझा, नगर संवाददाता हाट बाजार का झाझा में शनिवार को शुभारंभ किया गया। प्रखंड के बैजला में हाट बाजार की शुरुआत पर लोगों ने जम कर इस बाजार का आनंद लिया। बैजला पंचायत के हाई स्कूल मैदान में शनिवार देर शाम मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव, आदर्श युवा प्रकोष्ठ प्रभारी आशीष कुमार, उप मुखिया सुरेश यादव, कामदेव यादव ने सम्मिलित रूप से फीता काट कर हाट बाजार का शुभारंभ किया। हाट में बैजला के अलावा सरैया, बांझीकुसुम, तिलवरिया सहित कई गांवों के लोग शामिल हुए। छापा पंचायत मुखिया पप्पू यादव ने कहा कि हाट के माध्यम से बैजला व आस-पास के क्षेत्र का विकास तय है। छोटे-छोटे किसानों को भी सब्जी इत्यादि उगाने का प्रोत्साहन मिलेगा। आदर्श युवा प्रकोष्ठ प्रभारी आशीष कुमार ने कहा कि हाट के प्रति लोगों में उदासीनता देखने को मिलती थी परंतु हाट में जमकर खरीद बिक्री होते देख कर मन हर्षित है। बैजला का भौगोलिक परिदृश्य ऐसा है जिसके कारण यह छोटा बाजार के रूप में अब तक नहीं उभर पाया है परन्तु हाट के माध्यम से लघु बाजार का रूप ले सकता है। यह वोकल फोर लोकल के तहत भी बहुत बढ़िया पहल है। किसानों सहित छोटे-छोटे व्यापारियों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। ग्रामीणों की भी सब्जी सहित कई दैनिक आवश्यकता पूरी होगी। उप मुखिया सुरेश यादव ने कहा कि हाट के लिए सरकार भी काम कर रही है। हमलोग जनप्रतिनिधि होने के नाते सरकारी योजनाओं का लाभ दिला कर इस हाट का उत्तरोत्तर विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे। मौके पर मनीष कुमार, पिंटू कुमार, प्रदीप यादव, नीतीश कुमार प्रिंस, विशाल कुमार, शंभूशरण दास, मनोज यादव,सदानंद यादव, रामचरण यादव, सुरेश विश्वकर्मा, चक्रधर यादव, सुरेश कुमार यादव, नरेश यादव, विकास कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें