Hindi NewsBihar NewsJamui NewsInauguration of Bihar s First Netaji Subhash Chandra Bose Hostel by Minister Sumit Kumar Singh

नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास भवन का मंत्री ने किया उदघाटन

बिहार सरकार के विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने चंद्रमंडीह पंचायत के कोराने में नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास का उद्घाटन किया। इस भवन के निर्माण पर 1.75 करोड़ रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 22 April 2025 04:08 AM
share Share
Follow Us on
नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास भवन का मंत्री ने किया उदघाटन

चकाई । निज प्रतिनिधि बिहार सरकार के विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सुमित कुमार सिंह सोमवार को प्रखंड के चंद्रमंडीह पंचायत अंतर्गत कोराने स्थित राजकीय लालमनी मध्य विद्यालय परिसर में नवनिर्मित बिहार के प्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास भवन का लोकार्पण किया । इस छात्रावास भवन के निर्माण पर 1 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च हुए हैं। मंत्री द्वारा छात्रावास भवन के मुख्य गेट पर लगे फीता को काटकर भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस छात्रावास के बनने से क्षेत्र के सैकड़ों छात्र लाभान्वित होंगे । उन्हें एक बेहतर शिक्षण वातावरण प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हमने सोनो-चकाई को संवारने के लिए दिन-रात परिश्रम किया है। यह छात्रावास उसी निरंतर प्रयास का परिणाम है। अपने भाई-बहनों को डिग्री की पढ़ाई में सुविधा एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए मैंने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री से चकाई में एक डिग्री कॉलेज की मांग की थी। जिसके लिए 14 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। शीघ्र ही इसका कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि यह सब आप सभी के प्रेम, सहयोग और समर्थन की ऊर्जा से संभव हो सका है। आपलोग अपना विश्वास बनाए रखिए, हमें अभी और आगे जाना है। अपने सोनो-चकाई को ज्ञान, विज्ञान और समृद्धि से परिपूर्ण बनाना है। मौके पर राजीव रंजन पांडेय, जद यू के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, नूनधन शर्मा, एच एम मनोज कुमार यादव, चंद्रशेखर राय सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें