Hindi NewsBihar NewsJamui NewsIllegal Collection Issues in Ration Card Creation Raised at Panchayat Meeting

पंचायत समिति की बैठक में राशन कार्ड बनाने के नाम पर हो रही अवैध वसूली का उठा मुद्दा

पंचायत समिति की बैठक में राशन कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली का मुद्दा उठाया गया। बैठक में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई और अधिकारियों ने योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। कई पंचायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 18 Jan 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on

पंचायत समिति की बैठक में राशन कार्ड बनाने के नाम पर हो रही अवैध वसूली का उठा मुद्दा पंचायत समिति की बैठक में राशन कार्ड बनाने के नाम पर हो रही अवैध वसूली का उठा मुद्दा

फोटो - 18

परिचय - बैठक में मौजूद पंचायत समिति सदस्य व अन्य

बरहट, निज संवाददाता

प्रखंड कार्यालय के संवाद कक्ष में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुुख रुवेन कुमार सिंह ने की। बैठक में उप प्रमुख विजय कुमार ठाकुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय, अंचलाधिकारी मंयक अग्रवाल, पंचायत राज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार पाल, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी शंभूनाथ सुधाकर मौजूद थे। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं में मनरेगा, बाल विकास परियोजना, विधुत विभाग, कृषि, राजस्व शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा योजनाओं का लाभ योग्य लोगों को दिलाने की बात कही। वही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने सदस्यो को योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी । इस दौरान उप प्रमुख ने नुमर पंचायत में पीएचडी विभाग के द्वारा कराए गए नल जल बोरिंग से ग्रामीणों को पानी नहीं मिलने की मुद्दा उठाया तथा लखैय पंचायत के किसानों सरकारी रेट पर पैक्स में धान की खरीदारी नहीं होने पर भी नाराजगी जाहिर की। वहीं पांडो पंचायत समिति समिति सदस्य जितेंद्र कुमार ने अपने पंचायत के जिन वार्डों में आशा की सीट खाली पड़ी हुई है वहाँ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आशा बहाल कराने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने सुगवा महुआ में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण कराने की बात कही। इस क्रम में पांडो पंचायत के मुखिया अमित कुमार निराला ने पेसरा स्कुल पढ़ाई की लचर व्यवस्था का मुद्दा उठाया तथा स्कूल में पदस्थापित शिक्षकों की कार्य शैली को लेकर नाराजगी जताई।वहीं लखैय पंचायत मुखिया टिंकू देवी ने खाद आपूर्ति विभाग पर निशाना साधते हुए कहा की पंचायत अंतर्गत में बहुत सारे ऐसे लोग हैं। जिन्होंने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था। किंतु योग लोगों का राशन कार्ड नहीं बनी है। बिचौलियों के माध्यम से जिन लोगों के द्वारा घुस दिया जाता है उसी राशन कार्ड बना रहा है। वहीं उन्होंने भंदरा और लभेत गांव के लोगों को नल जल योजना से पानी नहीं मिलने कि संबंधित पदाधिकारी से शिकायत की। इधर डाढ़ा पंचायत समिति सदस्य सुमित कुमार सिंह ने अपने पंचायत के वार्ड नं 2 में सरकारी स्कुल निर्माण करने की मांग की वहीं उन्होंने कहा कि स्कुल नहीं रहने से यहां के बच्चे शिक्षा से वंचित रह रहे हैं जो गंभीर विषय है। साथी उन्होंने मनरेगा योजना से अपने पंचायत में खेत एवं पोखरी निर्माण करने की मांग की।वहीं बैठक के दौरान कई जनप्रतिनिधियों ने मनरेगा, नल जल, सड़क, पुल पुलिया को लेकर कई मुद्दे उठाए और विभाग के संबंधित अधिकारियों जवाब दिया और प्रोसीडिंग में लिया गया है। हालांकि बैठक में कई जनप्रतिनिधि व विभाग के पदाधिकारी नहीं दिखे। अंत में कोरम पूरा करने के लिए कई जनप्रतिनिधि अपने-अपने करीबी जनप्रतिनिधि को फोन कर के बुलाया तब जाकर के कोरम पूरा हो पाई।

कई ट्रेनें रद्द, तो कई दूसरे रूट पर की गई डाइवर्ट

सियालदह मंडल में आरयूबी के निर्माण को ले ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

झाझा,निज संवाददाता

सियालदह मंडल के बालीघाट-बालीहाल्ट रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के मद्देनजर रेलवे द्वारा ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण आसनसोल-झाझा मेनलाइन के रास्ते गुजरने वाली निम्न ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। उक्त जानकारी पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने दी है।

रद्द की गयी ट्रेनें:

गाड़ी संख्या 12359 कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 21, 23 एवं 25 जनवरी को रद्द रहेगा।

गाड़ी संख्या 12360 पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 22, 24 एवं 26 जनवरी को रद्द रहेगा।

गाड़ी संख्या 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन 22.01.2025 को रद्द रहेगा।

गाड़ी संख्या 15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन 23.01.2025 को रद्द रहेगा।

मार्ग परिवर्तन ( दमदम जं.-नैहाटी के रास्ते):

दिनांक 23.01.2025 को कोलकाता से खुलने वाली 12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस।

दिनांक 23.01.2025 को कोलकाता से खुलने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस।

दिनांक 23.01.2025 को कोलकाता से खुलने वाली 12325 कोलकाता-नांगलडेम एक्सप्रेस।

दिनांक 25.01.2025 को कोलकाता से खुलने वाली 13165 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस।

दिनांक 26.01.2025 को कोलकाता से खुलने वाली 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस।

दिनांक 26.01.2025 को कोलकाता से खुलने वाली 13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस

मार्ग परिवर्तन ( नैहाटी-दमदम जं के रास्ते):

दिनांक 25.01.2025 को नांगलडैम से खुलने वाली 12326 नांगलडेम-कोलकाता एक्सप्रेस।

दिनांक 24.01.2025 को अमृतसर से खुलने वाली 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस।

दिनांक 26.01.2025 को दरभंगा से खुलने वाली 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें