अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी ठोकर, दो युवक घायल
सोनोद में एक अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना गुरुवार दोपहर को राष्ट्रीय उच्च पथ 333 पर डुमरी गांव के पास हुई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र...

सोनोद । निज संवाददाता अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना राष्ट्रीय उच्च पथ 333 सोनो- चकाई मुख्य मार्ग के डुमरी गांव के समीप की बताई गई है। घायल युवक राजपुर गांव रंजीत राम का 35 वर्षीय पुत्र दीनदयाल राम व डुमरी गांव के बमबम राम का 30 वर्षीय पुत्र अभिराम राम बताया गया है। घटना गुरुवार दोपहर की बताई गई है। दोनों घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया है।
बताया जाता है कि दोनो घायल वाईक सवार एक ही बाइक से सोनो से अपने घर राजपुर डुमरी जा रहा था। इसी दौरान डुमरी शिव मंदिर के समीप पीछे से जा रही एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी और फरार हो गया। हादसे में बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों व डायल 112 की टीम के द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।