हज यात्रियों ने देश की शांति, सौहार्द एवं सफल यात्रा के लिए की दुआएं
हज यात्रियों ने देश की शांति, सौहार्द एवं सफल यात्रा के लिए की दुआएं हज यात्रियों ने देश की शांति, सौहार्द एवं सफल यात्रा के लिए की दुआएं

जमुई, निज संवाददाता विभागीय निर्देशानुसार सोमवार को समाहरणालय के संवाद कक्ष में इस वर्ष जाने वाले सभी हज यात्रियों के साथ एक दुआईया मजलिस का आयोजन किया गया। इस आयोजन का अध्यक्षता जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जेएस पांडे की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर संवाद कक्ष में दुआईया मजलिस का आयोजन कर सफल एवं शांतिपूर्ण यात्रा तथा देश की शांति, सौहार्द के लिए मौलाना जियाउर रसूल गफ्फारी के हाथों दुआ कराई गई। दुआ के उपरांत जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी श्री पांडे ने बताया जमुई जिला से कुल 19 लोग हज यात्रा में जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 14 मई को शहर के राजा मैरिज हॉल में हाजियों के विदाई समारोह का भव्य आयोजन स्थानीय लोगों एवं जिला प्रशासन की सहायता से कराया जाएगा।
इस अवसर पर हाजी मो. फारूक, केकेएम कॉलेज के प्रोफेसर अंसार अहमद, उर्दू अनुवादक मोहम्मद सादिक, मौलाना सफ़ीउल्लाह रज़वी, मौलाना इल्यास साहब, मौलाना मुबारक साहब, हाफिज़ इज़राइल साहब, हाफिज ज़हूर साहब सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। झाझा के बोड़वा में सात दिवसीय शिव पुराण ज्ञान यज्ञ के अवसर पर निकली कलश शोभा यात्रा फोटो-06 : झाझा के बोड़वा में सात दिवसीय शिव पुराण ज्ञान यज्ञ के अवसर पर निकली कलश यात्रा झाझा, नगर संवाददाता झाझा के बोड़वा में सात दिवसीय शिव पुराण ज्ञान यज्ञ के अवसर पर आकर्षक कलश शोभा यात्रा मंगलवार को निकाली गई। महायज्ञ 13-19 मई तक आयोजित की जाएगी। बोड़वा बाजार में अवस्थित श्री शिव मंदिर में इस कार्यक्त्रम के साथ ही महा यज्ञ प्रांरम्भ हुआ। भगवान शिव , माता पार्वती एवं पवन पुत्र हनुमान की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर परिसर से कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में चिलचिलाती धूप के बावजूद सैकड़ों श्रद्धालु महिला पुरुष बालिकाएं शामिल हुए। सभी का उत्साह देखते ही बनता था। सभी श्रद्धालु पीले एवं भगवा वस्त्रों को धारण कर सिर में पट्टा लगाए सिर पर कलश रख कर निकले। गाजे बाजे, ढोल, नगाड़े के साथ निकली शोभा यात्रा में श्रद्धालु अपने हाथों में ध्वज लिए हुए थे। देवी देवताओं के जयकारे लगाते हुए भक्ति गीतों पर जम कर झूमते देखे गए। कलश शोभा यात्रा बोड़वा बाजार होते हुए फुलडुब्बी नदी पहुंची जहां पूजा अर्चना होने के बाद कलश में जल भरा गया। सिकरडीह दरियो एवं अन्य गांव होते हुए शिव मंदिर बोड़वा पहुंच कर शोभा यात्रा समाप्त हुई। इस दौरान जगह-जगह पर शरबत एवं पेयजल की व्यवस्था ग्रामीणों की ओर से की गई थी।भीषण गर्मी के वाबजूद शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं भक्ति में डूबे नजर आए। मंदिर पहुंचने पर मंत्रोच्चारण के साथ महायज्ञ प्रांरम्भ हुआ।धार्मिक अनुष्ठान के आयोजनकर्ता बुध्ददेव बरनवाल, पंकज, मुखिया अशोक यादव, उप मुखिया अमित छोटू बरनवाल पूर्व मुखिया प्रदीप बरनवाल, संजय आदि ने बताया कि लंबे समय के बाद इस क्षेत्र में महायज्ञ शुरू हुआ। कथावाचकद पंडित बाबूलाल शास्त्री के प्रवचनों का श्रवण किया जाएगा। महायज्ञ में प्रवचन, रासलीला, सहित अन्य धार्मिक कार्यक्त्रमों का आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ में शामिल होने के लिए अलग अलग राज्यों में रहने वाले इस गांव के ग्रामीण भी अपनी मातृभूमि बोड़वा पहुंचे हुए थे। पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में तब्दील हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।