कलश शोभायात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू
चकाई में कार्तिक एकादशी के मौके पर श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें 108 महिलाओं ने भाग लिया। यात्रा ने विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया और...
चकाई । निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय के नगरी सहाना कालोनी स्थित पूर्व जिला बीस सूत्री सदस्य राजीव रंजन वर्मा के घर कार्तिक सह एकादशी उद्यापन के मौके पर आयोजित श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। कलश शोभा यात्रा के साथ ही सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ शुरू हो गया।कलश यात्रा में रंग बिरंगी परिधानों में सजी 108 महिलाओं ने हिस्सा लिया। कलश शोभायात्रा सहाना कालोनी स्थित यज्ञ मंडप से शुरू हुआ । जो गाजे बाजे के साथ चकाई चौक, जयप्रकाश चौक,प्राइवेट बस स्टैंड,सब्जी मार्केट, बाजार चौक का भ्रमण करते हुए नावा आहर घाट पहुंचा। जहां यज्ञाचार्य पंडित नंदलाल पाण्डेय व्यास के देखरेख में विद्वान पंडितों द्वारा पूरे विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के बीच कलश में नावा आहर का पवित्र जल उठवाया गया। जहां से पूरे चकाई बाजार का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा यज्ञ मंडप पहुंची। वहां जल भरे कलश को स्थापित किया गया एवं कलश में लाये गये जल से यज्ञ मंडप के आस-पास के क्षेत्रों का शुद्धिकरण किया गया। कलशयात्रा के दौरान कलशयात्री के साथ ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भी साथ चल रहे थे। श्रद्धालुओं द्वारा इस दौरान जय श्रीराम का उदघोष किया जा रहा था। इससे जिधर से कलश यात्रा गुजरी उधर का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। आयोजक राजीव रंजन वर्मा एवं प्रेम कुमार ने बताया कि पिता महादेव वर्मा एवं मां सुशीला देवी के कार्तिक व्रत उद्यापन को लेकर श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ साप्ताहिक कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिदिन पंडित नंदलाल पांडेय व्यास जी द्वारा प्रतिदिन शाम में श्री मद भागवत कथा का वाचन किया जायेगा। शनिवार को कलश यात्रा, मंडप प्रवेश, पाठारम्भ एवं रात्रि में भागवत कथा। दिनांक 10.11.2024 रविवार को आंवला पूजन एवं अक्षय नवमी, दिनांक 12.11.2024 मंगलवार को एकादशी उद्यापन एवं तुलसी विवाह। दिनांक 14.11.2024 गुरूवार को बैकुण्ठ चतुर्दशी रूकमणी विवाह एवं नगर भ्रमण। दिनांक 15.11.2024 शुक्त्रवार पूर्णिमा को हवन, विष्णु शय्या दान एवं पूर्णाहुति उपरांत प्रसाद वितरण किया जायेगा।समापन पर भंडारे का भी आयोजन होगा। वहीं शुक्त्रवार की रात निशा गुप्ता द्वारा भक्ति जागरण की प्रस्तुति दी जायेगी।मौके पर शंकर मंडल जिला सुरक्षा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद गिरिडीह रुद्रा संकेत भाजयुमो महामंत्री गिरिडीह, संदीप वर्मा प्रखंड संयोजक गिरिडीह, विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता शक्ति गुप्ता, सूरज वर्मा, नीलकंठ गोस्वामी, जयप्रकाश सिंह परियोजना प्रमुख, नमून गुप्ता,आनंद वर्मा, अनिल साह ,सरपंच प्रतिनिधी संजय गुप्ता, नन्दलाल वर्मा, लक्ष्मण वर्मा, संतोष वर्मा, प्रेम शर्मा, धमेन्द्र रजक, पवन केशरी, शंकर साह, देवनन्दन वर्मा,विनोद वर्मा सहित को सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।