Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईGovernment Initiates Administration at Your Doorstep Program in Islamnagar Aliganj

जनकल्याणकारी योजनओं के बारे में लोगों को किया जागरूक

अलीगंज में 'प्रशासन आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत इस्लामगर पंचायत में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन विभिन्न अधिकारियों द्वारा किया गया। शिविर में कई विभागों ने स्टॉल लगाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 26 Oct 2024 02:10 AM
share Share

अलीगंज। निज संवाददाता डीएम के निर्देशानुसार " प्रशासन आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत इस्लामगर पंचायत के पंचायत सरकार भवन इस्लामनगर में ग्राम विकास शिविर का आयोजन पंचायत के मुखिया दिलीप रावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उदघाटन जमुई सीएस ,मुखिया दिलीप रावत, बीडीओ अभिषेक भारती, सीओ दिवाकर रंजन, प्रखंड आपूर्ति सन्नी कुमार, सीडीपीओ ज्योति कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए किया। इस शिविर में सभी विभाग यथा, अंचल कार्यलय, चिकित्सा, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि विभाग, बाल विकास परियोजना आदि द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाकर मामले का ऑन स्पोट निदान करने तथा सरकार द्वारा संबंधित विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ अभिषेक भारती ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य सरकार द्वारा जारी सभी योजनाओं की जानकारी आम जनों को देना है। स्थानीय स्तर पर प्रशासन के सभी इकाइयों के प्रति विश्वास कायम करना है। प्रशासन द्वारा सभी लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रशासन को सहयोग कर स्थानीय स्तर पर विकास करना है। वही मुखिया दिलीप रावत ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है उसकी जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिये कृत संकल्प है। सरकार द्वारा प्रदत्त किसी भी योजना को उसके वास्तविक लाभार्थी तक पहुंचाना उनका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद और स्नेह का प्रतिफल है कि दो बार से इस पंचायत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। पंचायत में अभी जो भी योजनाएं चल रही है उसका लाभ सभी लोगों को मिल रहा है। आए हुए अधिकारियों के द्वारा इस शिविर में लगाए गए सभी विभागीय स्टॉल का बारी-बारी से निरीक्षण कर विकास से संबंधित जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें