Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईGovernment Health Services Lack Personnel in Chakai Despite Infrastructure Investments

20 की जगह हैं सिर्फ आठ चिकित्सक

20 की जगह हैं सिर्फ आठ चिकित्सक 20 की जगह हैं सिर्फ आठ चिकित्सक20 की जगह हैं सिर्फ आठ चिकित्सक

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 25 Nov 2024 08:11 PM
share Share

चकाई |निज प्रतिनिधि सरकारी स्वास्थ्य सुविधा सुलभ बनाने के लिए सरकार द्वारा काफी प्रयास किए जा रहे हैं। भवन निर्माण के साथ ही अन्य संसाधनों को दुरुस्त किया है रहा है । बावजूद इसके प्रखंड में सरकारी स्वास्थ्य सेवा स्वास्थ्यकर्मियों के अभाव में दम तोड़ता दिख रहा है। न तो अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सक ही हैं और न ही अन्य स्वास्थ्यकर्मी। जिससे प्रखंड के लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधा का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।बताते चलें कि प्रखंड की कुल आबादी तीन लाख से अधिक है। जिन्हें स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड में एक रेफरल अस्पताल,एक पीएचसी एवं सात एपीएचसी की व्यवस्था है। जिनमें चिकित्सकों के 20 पद स्वीकृत हैं। लेकिन उसमें मात्र आठ चिकित्सक ही पदस्थापित बताए जा रहे हैं। जिसमें रेफरल अस्पताल में चार तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करही में दो , अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोन एवं बामदह में एक-एक चिकित्सक पदस्थापित हैं। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही , सरोन एवं बामदह में आयुष चिकित्सक के भरोसे लोग अपना ईलाज कराने को विवश हैं।जबकि चिकित्सक के अभाव में कई अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ताले लटके रहते हैं। रेफरल अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों का घोर अभाव हैं। विशेषज्ञ चिकित्सक की कमी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। रेफरल अस्पताल के पुराने भवन को तोड़कर नया सीएचसी भवन बनाया गया है।उसमें कई संसाधनों की भी व्यवस्था की गई है। लेकिन पर्याप्त चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती नहीं की गई है । बहरहाल लोगों को भवन के अनुरूप सुविधायें नहीं मिल रही है। प्रखंड की अधिकांश आबादी आज भी झारखंड के अस्पतालों एवं ग्रामीण चिकित्सकों के भरोसे अपना ईलाज कराने को विवश है।

प्रखंड में हैं 7 एपीएचसी:

प्रखंड में लोगों की सुविधा के लिए रेफरल अस्पताल के साथ ही एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद, सात अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र एवं 42 , स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं। पीसीएचसी को सीएचसी में अपग्रेड किया गया है जो रेफरल अस्पताल के साथ ही संचालित है। जबकि सात अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र में से तीन में ही चिकित्सक पदस्थापित हैं।एपीएचसी की बात तो दूर रेफरल अस्पताल में कंपाउडर का पद लंबे समय से रिक्त पड़ा है। एएनएम एवं जीएनएम के बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं।

रेफरल अस्पताल प्रबंधक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि 20 चिकित्सक के पद स्वीकृत हैं। लेकिन 08 चित्कित्सक ही पदस्थपित हैं। उपलब्ध संसाधनों के अनुसार लोगों को बेहतर चिकित्सा सुबिधा उपलब्ध कराया जा रहा है। चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के रिक्त पद को लेकर विभाग को पत्राचार किया गया है।

प्रखंड में सरकारी अस्पताल

रेफरल - 01

सीएचसी- 01

एपीएचसी - 07

हेल्थ सब सेन्टर - 42

चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के पद एवं रिक्ति:

1- चिकित्सा पदाधिकारी

स्वीकृत पद - 04

कार्यरत - 02

रिक्त - 02

2- चिकित्सा पदाधिकारी संविदा

स्वीकृत पद - 01

कार्यरत - 01

रिक्त - 00

3- डेन्टल चिकित्सक

स्वीकृत पद - 01

कार्यरत - 01

रिक्त - 00

4 - आयुष चिकित्सक

स्वीकृत पद -07

कार्यरत - 0 4

रिक्त - 03

5 - आयुष चिकित्सक संविदा

स्वीकृत पद - 07

कार्यरत - 0

रिक्त - 07

6- जी०एन०एम०

स्वीकृत पद -16

कार्यरत - 04

रिक्त - 12

7- जी०एन०एम० संविदा

स्वीकृत पद -14

कार्यरत - 04

रिक्त - 10

8 - ए०एन०एम

स्वीकृत पद -101

कार्यरत - 28

रिक्त - 73

9 - ए०एन०एम संविदा

स्वीकृत पद -42

कार्यरत - 40

रिक्त - 02

10- फर्मासिस्ट

स्वीकृत पद - 08

कार्यरत - 01

रिक्त - 07

11- प्रयोगशाला प्रावैधकी

स्वीकृत पद - 10

कार्यरत - 04

रिक्त - 06

12 - एक्स रे टैकनैशियन

स्वीकृत पद - 01

कार्यरत - 00

रिक्त - 01

13- चक्षु सहायक

स्वीकृत पद - 01

कार्यरत - 00

रिक्त - 01

14 - शल्य कक्ष सहायक

स्वीकृत पद - 01

कार्यरत - 00

रिक्त - 01

15 - सेनेट्री इन्सपेक्टर

स्वीकृत पद - 01

कार्यरत - 00

रिक्त - 01

16- फेमिली प्लानिग कार्यकर्ता

स्वीकृत पद - 03

कार्यरत - 03

रिक्त - 00

17- हेल्थ प्रशिक्षक

स्वीकृत पद - 07

कार्यरत - 02

रिक्त - 05

18- महिला हेल्थ विजिटर

स्वीकृत पद - 07

कार्यरत - 00

रिक्त - 07

19- बेसिक हेल्थ कार्यकर्ता

स्वीकृत पद - 07

कार्यरत - 00

रिक्त - 00

20 - पुरूष कक्ष सेवक

स्वीकृत पद - 06

कार्यरत - 03

रिक्त - 03

21 - महिला कक्ष सेविका

स्वीकृत पद - 06

कार्यरत - 03

रिक्त - 03

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें