पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर वाहन को किया जब्त, मामले में प्राथमिकी दर्ज
गिद्धौर पुलिस ने अवैध बालू खनन के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया। गिद्धौर झाझा मुख्य राजमार्ग के बनझुलिया मुसहरी के समीप एक महिंद्रा ट्रैक्टर को जब्त किया गया। ट्रैक्टर पर खनन विभाग की धाराओं के...
गिद्धौर । निज संवाददाता गिद्धौर पुलिस द्वारा विशेष छापेमारी अभियान के तहत गिद्धौर झाझा मुख्य राजमार्ग के बनझुलिया मुसहरी के समीप बालू लाद परिचालन कर जाने के क्रम में गिद्धौर पुलिस ने एक महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर वाहन को जब्त कर लिया। जब्त वाहन पर खनन विभाग एवं बीएनएस के सुसंगत धाराओं के तहत मामले में कार्रवाई की गयी है। जानकारी के अनुसार गिद्धौर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार को अवैध बालू खनन की गुप्त सूचना मिली थी। जिस पर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार के नेतृत्व में अवर निरीक्षक अनुज कुमार द्वारा उक्त स्थल पर गश्ती के दौरान ट्रैक्टर वाहन की तलाशी ली गयी। जांच क्रम में अवैध तरीके से बालू लाद ले जाने के क्त्रम में ट्रैक्टर वाहन को जब्त कर गिद्धौर थाना लाया गया। मामले में उक्त ट्रैक्टर वाहन पर अवैध खनन परिवहन नियमों के सुसंगत धाराओं के तहत मामले में वाहन मालिक एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में अवर निरीक्षक अनुज कुमार के अलावे पुलिस बल के गृह रक्षा वाहिनी के शैलेन्द्र सिंह एवं बाबूलाल बरैय अभियान में मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।