Hindi NewsBihar NewsJamui NewsFree Health Checkup Camp Organized in Jamui by Jay Prabha Medanta Hospital

जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल ने जमुई में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल ने जमुई में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल ने जमुई में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 29 Nov 2024 12:49 AM
share Share
Follow Us on

जमुई । निज संवाददाता गुरूवार को सदर अस्पताल में जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, पटना ने जिला स्वास्थ्य समिति, जमुई, बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग तथा नेशनल हेल्थ मिशन के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल में लगाये गये नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 100 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। शिविर में कैंसर के डॉ. हरि प्रसाद अचंति, यूरोलॉजी के डॉ. शशि कुमार तथा हृदय रोग के डॉ. कृष्ण कुमार ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर सलाह दी। शिविर में मुफ्त में वजन, ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, एसपीओ-2 और इको जांच की गयी। यह जांच शिविर सुबह 10:30 बजे से 2:00 बजे तक चला। शिविर में मरीजों को देखने के बाद कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. हरि प्रसाद अचंति ने कहा कि शुरुआती दौर में पकड़ में आ जाने पर कैंसर के पूरी तरह से ठीक होने की संभावना रहती है। उन्होंने मरीजों से कहा कि वे अपने शरीर में हो रहे बदलाव पर ध्यान देते रहें और अगर कुछ भी खराबी मिले तो तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर से दिखाकर सलाह लें। यूरोलॉजी के डॉ. शशि कुमार ने कहा कि पेशाब करने में लगातार हो रही दिक्कतों को हल्के में न लें और विशेषज्ञ डॉक्टर से दिखाएं। उन्होंने कहा कि पानी पीना शरीर के लिए जरूरी तो है, पर अत्यधिक पानी पीने से किडनी पर इसका प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका रहती है। हृदय रोग के विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि हृदय रोग से बचने के लिए खान-पान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। धूम्रपान या तम्बाकू का सेवन करने से परहेज करना चाहिए। जंक फूड न खाएं, संतुलित आहार लें तथा मांस, मछली, अंडा और मौसमी फलों का सेवन करें। अपनी जीवनशैली को नियमित रखें और रोजाना व्यायाम या टहलने की आदत डालें। उन्होंने कहा कि सांस लेने में दिक्कत हो, दिल की धड़कन में उतार-चढ़ाव आए तो विशेषज्ञ डॉक्टर से दिखाकर सलाह लें। वहीं जिला स्वास्थ्य समिति के कर्मी विपिन कुमार ने बताया कि लोक निजी भागीदारी के तहत संचालित जयप्रभा मेदान्ता सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल, कंकरबाग पटना में राज्य सरकार द्वारा चयनित रोगियों की भर्ती हेतु निर्धारित रेफरल प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है। जिसके तहत वर्तमान में उपलब्ध सुपरस्पेशियलिटी की सुविधाओं जयप्रभा मेदान्ता सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल, कंकरबाग पटना में रेफर करने का कार्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों के अधीक्षक द्वारा किया जा रहा हैं। रेफरल व्यवस्था पूर्णत: ऑन लाईन होती हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों से काफी दूरी पर स्थित जिलों जिसमें जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, सिवान, छपरा, गोपालगंज , बक्सर, खगड़िया एवं मधुबनी के ऐसे मरीजों जिन्हे इस अस्पताल के चिन्हित चारो सुपरस्पेशियलिटी के ईलाज की आवश्यकता है, को सीधे जयप्रभा मेदान्ता सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल, कंकरबाग पटना मे रेफर किया जा सकता है। साथ ही बताया गया कि जिनकी वार्षिक आय 2.5 लाख अथवा उससे कम हो का इलाज संबंधित आवश्यक कागजातों के साथ सदर अस्पताल, जमुई से रेफर किया जा सकता है। इस अवसर पर एसीएमओ डा. अरविद कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें