Hindi NewsBihar NewsJamui NewsFour Fake GNM Workers Dismissed from Giddhaur Community Health Center for Fraudulent Activities

ग्रेड ए के चार जीएनएम कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग ने किया सेवा मुक्त

ग्रेड ए के चार जीएनएम कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग ने किया सेवा मुक्त ग्रेड ए के चार जीएनएम कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग ने किया सेवा मुक्त

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 24 Feb 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
ग्रेड ए के चार जीएनएम कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग ने किया सेवा मुक्त

गिद्धौर। निज संवाददाता प्रखंड के दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में फर्जी तरीके से कार्य कर रहे ग्रेड ए के चार जीएनएम कर्मियों को फर्जी घोषित किया गया है। इसी मामले में असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी जमुई के पत्रांक-52 दिनांक 11 जनवरी 25 के द्वारा फर्जी रूप से दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मी को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त करते हुए उनके द्वारा सेवा काल में वेतन के रुप में ली गयी विभागीय राशि को वसूली हेतु स्वास्थ्य कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करवाने से संबंधित विधि सवंत कार्यवाही का निर्देश दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजिमा निशात को दिया गया है। बताते चलें कि बीते वर्ष 2020 से गिद्धौर के दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में ग्रेड ए जीएनएम के पद पर पटना जिला के पूर्वी नंदगोला गांव एवं वर्तमान में नालंदा जिले के कराय थाना के परशूराय गांव निवासी मोहित कुमार पिता अजय कुमार चौधरी, नालंदा जिले के ही बड़ी पहाड़ी सोहसराय ग्राम निवासी सुजीत सज्जन पिता शिवनंदन प्रसाद, नवादा जिले के मोहमद नगर सिरदला थाना निवासी विनती कुमारी पिता रामचंद्र प्रसाद एवं नालंदा जिले के ही मंगलकुआं सोहसराय थाना निवासी सुलेखा कुमारी पिता योगेंद्र प्रसाद को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने सेवाकाल में ली गयी राशि की विभागीय स्तर से वसूली को ले प्रथमिकी दर्ज करायी गयी है। दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फर्जी एएनएम के रूप में कार्य कर रहे इन सभी कर्मियों को सेवा संपुष्टि के दौरान फर्जी पाया गया। जिसके आलोक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह विभागीय कारवाई की गयी है। वहीं फर्जी जीएनएम मोहित कुमार से 32,38557, सुजीत सज्जन से 3238748, विनती कुमारी 32,39010 व सुलेखा कुमारी से 32,47081 लाख रुपये वेतन राशि की वसूली को ले मामला दर्ज कराया गया है।

कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

इस संदर्भ में दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजिमा निशात से पूछे जाने पर उन्होने कहा कि विभागीय दिशा-निर्देश पर सेवा संपुष्टि जांच के दौरान फर्जी पाए गए ग्रेड ए के चार जीएनएम पर विभागीय दिशा निर्देश प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।

कहते हैं थानाध्यक्ष

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सर्बजीत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि थाना में दिए गए आवेदन के आलोक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें