खैरा के पूर्व मुखिया का निधन
खैरा पंचायत के पूर्व मुखिया 75 वर्षीय महेश सिंह का निधन पूर्णा खैरा गांव में हुआ। वे कांग्रेस के कट्टर समर्थक थे और 2006 में मुखिया निर्वाचित हुए थे। उनका स्वभाव मृदुभाषी था और बिहार के दिवंगत नेताओं...

खैरा, निज संवाददाता खैरा पंचायत के पूर्व मुखिया 75 वर्षीय महेश सिंह का निधन उनके निवास स्थान पूर्णा खैरा गांव में हो गया। वे राजनीतिक क्षेत्र में कांग्रेस के कट्टर समर्थक थे। 2006 में खैरा पंचायत से मुखिया पद के लिए निर्वाचित हुए थे । अपने कार्यकाल के दौरान उनका स्वभाव पूरे पंचायत के ग्रामीणों से मृदुभाषी रहा । वे एक सरल और सौम्य विचार के व्यक्ति थे। बिहार के दिवंगत मुख्यमंत्री चंद्रशेखर सिंह एवं दिवंगत विधायक सुशील कुमार सिंह उर्फ हीरा जी से भी उनका निकट का मधुर संबंध रहा । उन्हें एक पुत्र एक पुत्री है । उनके निधन की सूचना पाकर कई गण मान्य एवं पंचायत प्रतिनिधि उन्हें देखने के लिए पहुंचे । इनका निधन जमुई में सोमवार की शाम में हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।