अध्यक्ष बाबू लाल तो सचिव पद बने संजीत कुमार
सिकंदरा में रविवार को राधिका विवाह भवन में जिला चेम्वर ऑफ कॉमर्स जमुई की ईकाई का गठन किया गया। डा. सुनील केसरी ने कहा कि संगठन व्यवसायिक समस्याओं का समाधान करेगा। बैठक में बाबू लाल यादव को अध्यक्ष और...
सिकंदरा। रविवार को सिकंदरा थाना गली स्थित राधिका विवाह भवन के प्रांगण में जिला चेम्वर ऑफ कॉमर्स जमुई की ईकाई का गठन जिला अध्यक्ष डा. सुनील केसरी की अध्यक्षता मे सर्व सम्मति से सम्पन्न किया गया। डा. सुनील केसरी ने कहा कि यह संगठन व्यवसायिक वर्गों की तमाम समस्याओं को प्रखण्ड, जिला, प्रान्त एवं राष्ट्रीय स्तर पर सरकार से वार्तालाप कर निदान करती है। बैठक में विधि परार्मशी निरंजन सिन्हा आदि उपस्थित थे। वहीं सर्वसम्मति से सिकंदरा चेम्वर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बाबु लाल यादव एवं सचिव पद के लिए संजीत कुमार सिंह उर्फ फौजी निवार्चित किये गये। इस बैठक मे बासुदेव साव, बाबूलाल यादव, भीम साव, दिनेश यादव, अजीत नायक, नितिश कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।