यज्ञ स्थल पर किया गया ध्वजारोहण
खैरा । निज संवाददाता खैरा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत स्थित चौहानडीह शिवालय के

खैरा । निज संवाददाता खैरा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत स्थित चौहानडीह शिवालय के प्रागण में महायज्ञ हेतु सोमवार के दोपहर में ध्वजारोहण किया गया । ध्वजारोपन यह परंपरा धार्मिक और संस्कृति से जुड़ी हुई है । यह धार्मिक परंपरा आस्था श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है । इससे यज्ञ स्थल की रक्षा होती है और वहां सभी देवताओं का वास होता है। इससे वातावरण शुद्ध होता है । सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और श्रद्धालुओं के परिवार में सुख समृद्धि आती है । इस यज्ञ के यज्ञाचार्य दुर्गा दत्त आचार्य कृष्णानंद झा पूर्णानंद झा थे। इस कार्यक्रम के अवसर पर महायज्ञ समिति चौहान डीह के सभी पदाधिकारी सदस्य गण एवं गांव के सभी गण मान्य व्यक्ति मौजूद थे । इसके पूर्व सोमवार के अहले सुबह ग्रामीणों ने नगर भ्रमण किया । जबकि ध्वजारोपन के बाद सुंदरकांड का पाठ किया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।